Goa Exit poll 2022: गोवा में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर

Goa Exit poll
अभिनय आकाश । Mar 7 2022 8:14PM

इंडिया टुडे के एग्जिट पोल के अनुसार गोवा में कांग्रेस की सरकार बन रही है। बीजेपी के साथ कांग्रेस की टफ फाइट दिखाई दे रही है। बीजेपी के खाते में 14 से 18 सीटें मिल सकती है। एमजेपी के हिस्से में 2 से 5 औरअन्य को 0 से 4 सीटें प्राप्त हो सकती है।

गोवा में 14 फरवरी को वोट डाले गए थे, जिसके नतीजे 10 मार्च को आएंगे। समुद्र के किनारे बसे राज्य गोवा में विधानसभा की 40 सीटें हैं। राज्य में अब तक के हुए विधानसभा चुनावों के आंकड़े  बड़े दिलचस्प रहे हैं। कई राजनीतिक दल मामूली अंतर से सरकार बनाने से रह गई तो कई विधायकों की कमी के बावजूद सरकार बनाने में सफलता पाई। दो शीर्ष दलों कांग्रेस और बीजेपी ने क्षेत्रीय दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों के समर्थन से गोवा में सरकार बनाई।

एग्जिट पोल के अनुमान

इंडिया टुडे के एग्जिट पोल के अनुसार गोवा में कांग्रेस की सरकार बन रही है। बीजेपी के साथ कांग्रेस की टफ फाइट दिखाई दे रही है। बीजेपी के खाते में 14 से 18 सीटें मिल सकती है। एमजेपी के हिस्से में 2 से 5 औरअन्य को 0 से 4 सीटें प्राप्त हो सकती है। सी वोटर के अनुमान के अनुसार बीजेपी को गोवा में 13 से 17 सीटें मिलती दिखाई दे रही है। कांग्रेस के खाते में 12 से 16 सीटें जाने का अनुमान है। टीएमसी को 5 से 9 सीटें मिल सकती हैं। जबकि अन्य के खाते में 0 से 2 सीटें जा सकती है। जन की बात ने गोवा में बीजेपी को 13 से 19 सीटें मिलने का अनुमान जताया है। कांग्रेस के खाते में 14 से 19 सीटें जा सकती है। एमजेपी को 1 से 2 सीट और आप  के खाते में 3 से 5 सीटें जा सकती है। 

इसे भी पढ़ें: गोवा कांग्रेस के नेताओं ने राहुल गांधी से मुलाकात की, मतगणना के बाद की रणनीति को लेकर चर्चा हुई

क्या कहते हैं पहले के चुनाव परिणाम

साल 2012 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 21 सीटें हासिल हुई थी जबकि 2017 में ये संख्या घटकर 13 हो गई थी। कांग्रेस ने साल 2012 के विधानसभा चुनाव में 9 सीटों पर कब्जा जमाया था। वहीं 2017 में उसके खाते में 17 सीटें गई थी। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 26 सीटें मिली थी और कांग्रेस के खाते में 14 सीटें गई थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़