कश्मीर में अब विकास पर बात करने की जरूरत है: अमित शाह

Need to talk about development in Kashmir now: Amit Shah
[email protected] । Jun 24 2018 11:24AM

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि केंद्र सरकार का रवैया आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने वाला है पर अब राज्य के संतुलित विकास पर बात करने की जरूरत है।

जम्मू। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि केंद्र सरकार का रवैया आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने वाला है पर अब राज्य के संतुलित विकास पर बात करने की जरूरत है। उन्होंने राज्य में पीडीपी नीत सरकार से समर्थन वापस ले लेने के अपने फैसले को सही ठहराया और कहा कि यह फैसला राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था और उचित विकास सुनिश्चित करने में राज्य सरकार की विफलता को देखते हुए लिया गया। शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी नीत केंद्र सरकार के शासन काल में पिछले चार साल में राज्य में मारे गए आतंकवादियों की संख्या सबसे ज्यादा रही। 

उन्होंने एक जन रैली में आज कहा, “मीडिया एक कहानी रच रही है जिसमें राज्यपाल के शासन को सुरक्षा बलों के अभियानों से जोड़ा जा रहा है। मैं मीडिया को बताना चाहता हूं कि भाजपा ने संतुलित विकास की कमी, पक्षपात और शांति बनाए रखने में राज्य सरकार की नाकामी के चलते समर्थन वापस लिया था।” भाजपा अध्यक्ष ने मीडिया से अपील की कि वह अब इस वर्णन को बदलें। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आतंकवाद को बिलकुल बर्दाश्त न करने की नीति रखती है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि सारी कहानी इसी के इर्द - गिर्द घूमती है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़