अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस का एक नया मामला, संक्रमितों की संख्या 16,828 हुई

Arunachal Pradesh corona

राज्य में स्वस्थ होने की दर 99.58 फीसदी है और संक्रमण दर 0.08 फीसदी तथा मृत्यु दर 0.33 फीसदी है। अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 14 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 56 मरीजों की मौत हो चुकी है।

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आया है, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,828 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि एक नया मामला ईस्ट सियांग जिले से सामने आया है। राज्य निगरानी अधिकारी डॉक्टर एल जाम्पा ने बताया कि इस अवधि में कोई मरीज संक्रमण मुक्त नहीं हुआ , और स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 16,758 बनी हुई है। 

इसे भी पढ़ें: अरुणाचल में एक गांव बनाने की खबरों पर चीन ने तोड़ी चुप्पी, दिया यह बड़ा बयान

राज्य में स्वस्थ होने की दर 99.58 फीसदी है और संक्रमण दर 0.08 फीसदी तथा मृत्यु दर 0.33 फीसदी है। अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 14 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 56 मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर दिमांग पोडुंग ने बताया कि अब तक 16,736 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके की पहली खुराक दी गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़