New Delhi Station Stampede: कैसे और कब हुई यह त्रासदी? जानिए घटना पर अपनी रिपोर्ट में RPF ने क्या कहा है...

Stampede
ANI
रेनू तिवारी । Feb 18 2025 11:05AM

रेलवे पुलिस बल (RPF) ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुखद भगदड़ पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की है, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई। अपनी रिपोर्ट में रेलवे पुलिस ने कहा कि रात 8 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 12 से शिवगंगा एक्सप्रेस के रवाना होने के बाद प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भारी भीड़ जमा होने लगी।

रेलवे पुलिस बल (RPF) ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुखद भगदड़ पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की है, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई। अपनी रिपोर्ट में रेलवे पुलिस ने कहा कि रात 8 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 12 से शिवगंगा एक्सप्रेस के रवाना होने के बाद प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भारी भीड़ जमा होने लगी।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि प्लेटफॉर्म नंबर 12, 13, 14, 15 और 16 की ओर जाने वाले रास्ते पूरी तरह से जाम थे और इसलिए, RPF इंस्पेक्टर ने स्टेशन डायरेक्टर को स्पेशल ट्रेन को जल्दी चलाने की सलाह दी। भीड़ को देखते हुए, RPF इंस्पेक्टर ने प्रयागराज के लिए हर घंटे 1,500 टिकट बेचने वाली रेलवे टीम से तुरंत टिकट बेचना बंद करने को कहा।

इसे भी पढ़ें: तिरंगा विवाद पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का अटपटा जवाब, बहाना सुनकर भारतीय फैंस हुए आगबबूला

रिपोर्ट में कहा गया है कि रात 8:45 बजे घोषणा की गई कि प्रयागराज जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 12 से रवाना होगी, लेकिन कुछ देर बाद स्टेशन पर फिर घोषणा की गई कि कुंभ स्पेशल ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 16 से रवाना होगी।

घोषणा सुनकर प्लेटफॉर्म 12-13 और 14-15 से प्रयागराज स्पेशल के यात्री सीढ़ियों के रास्ते फुटओवर ब्रिज 2 और 3 पर चढ़ने के लिए दौड़ पड़े। इस बीच, दूसरी ट्रेन के यात्री सीढ़ियों से उतर रहे थे, जिससे भारी भीड़ हो गई। स्थिति बिगड़ने के कारण भगदड़ मच गई।

इसे भी पढ़ें: IPL 2025 में कौन करेगा मुंबई इंडियंस की कप्तानी? हार्दिक पंड्या पर लगा है बैन, जानें पूरा मामला

मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हुई

गौरतलब है कि रेलवे ने पहले कहा था कि ट्रेन का प्लेटफॉर्म नहीं बदला गया था। भगदड़ में मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 20 हो गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि हादसे में 20 लोगों की जान चली गई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़