IPL 2025 में कौन करेगा मुंबई इंडियंस की कप्तानी? हार्दिक पंड्या पर लगा है बैन, जानें पूरा मामला

mumbai indians
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Feb 17 2025 7:36PM

आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को कप्तानी सौंपी। तब इस फैसले की जमकर विरोध हुआ था। टीम के लिए पिछला सीजन अच्छा नहीं गया और टीम प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे थी। लेकिन अब लगता है कि इस सीजन के ओपनिंग मैच में हार्दिक की जगह रोहित कप्तानी कर सकते हैं।

आईपीएल 2025 का आगाज अगले महीने 22 मार्च से होने जा रहा है। वहीं इस सीजन का पहला मैच केकेआर और आरसीबी के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स खेला जाएगा। लेकिन इस सीजन के शुरू होने से पहले फैंस के बीच एक बड़ा सवाल है कि, मुंबई इंडियंस रे बकी कप्तानी कौन करेगा?

 

दरअसल,  आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को कप्तानी सौंपी। तब इस फैसले की जमकर विरोध हुआ था। टीम के लिए पिछला सीजन अच्छा नहीं गया और टीम प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे थी। लेकिन अब लगता है कि इस सीजन के ओपनिंग मैच में हार्दिक की जगह रोहित कप्तानी कर सकते हैं। हालांकि, ये फैसला फ्रैंचाइजी को मजबूरी में लेना पड़ेगा। 

मुंबई इंडियंस आईपीएल के 18वें सीजन में अपने अभियान की शुरूआत 23 मार्च से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ करेगी। वहीं मुंबई के ओपनिंग मैच में हार्दिक पंड्या की जगह रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए दिख सकते हैं। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाले इस हाईवोल्टेज मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या नहीं खेले पाएंगे। 

बता दें कि, पिछले सीजन में धीमी ओवर गति के कारण हार्दिक पर धीमी ओवर गति के कारण एक मैच का प्रतिबंध और 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था। बीसीसीआई ने पिछले साल एक प्रेस रिलीज में कहा था कि ये उनकी टीम का उस सीजन का तीसरा ओवर-रेट अपराध था, इसलिए पंड्या पर ये जुर्माना लगाया गया। 

ऐसे में हार्दिक पंड्या की गैरमौजूदगी में टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को जिम्मेदारी सौंप सकती है। रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में पांच आईपीएल खिताब जीते हैं। मुंबई इंडियंस ने आईपीएल फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को तीन बार हराया है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उसका 20-17 का बेहतरीन रिकॉर्ड है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़