पर्यावरण पर विश्व सम्मेलन का आयोजन करेगा एनजीटी

राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के प्रमुख न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार ने कहा कि एनजीटी 25 मार्च से राष्ट्रीय राजधानी में पर्यावरण पर दो दिवसीय विश्व सम्मेलन का आयोजन करेगा।
राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के प्रमुख न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार ने कहा कि एनजीटी 25 मार्च से राष्ट्रीय राजधानी में पर्यावरण पर दो दिवसीय विश्व सम्मेलन का आयोजन करेगा। सम्मेलन पर्यावरण एवं वन मंत्रालय तथा जल संसाधन मंत्रालय के सहयोग से संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के तत्वाधान में होगा।
इसका उद्घाटन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी करेंगे जबकि इसकी अध्यक्षता प्रधान न्यायाधीश जेएस खेहर करेंगे। इसमें वित्त मंत्री अरुण जेटली तथा पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे सहित अन्य शामिल होंगे। यहां विज्ञान भवन में होने वाले इस कार्यक्रम में 80 से अधिक देशों के प्रतिनिधि, उच्च न्यायालयों के न्यायमूर्ति, न्यायाधीश, पर्यावरणविद, वकील, शिक्षाविद तथा अन्य शामिल होंगे।
अन्य न्यूज़












