बड़ी कामयाबी! NIA ने जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया
एनआईए के एक बयान में बताया गया है कि 29 वर्षीय तनवीर उर्फ तनवीर अहमद गनी और 23 वर्षीय बिलाल मीर उर्फ बिलाल अहमद मीर को लोक सुरक्षा अधिनियिम (पीएसए) के तहत हिरासत में लिया गया है।
नयी दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से ताल्लुक रखने वाले दो आतंकवादियों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया। एनआईए के एक बयान में बताया गया है कि 29 वर्षीय तनवीर उर्फ तनवीर अहमद गनी और 23 वर्षीय बिलाल मीर उर्फ बिलाल अहमद मीर को लोक सुरक्षा अधिनियिम (पीएसए) के तहत हिरासत में लिया गया है।
इसे भी पढ़ें: ईरान अपने तेल के बिक्री और खरीदारों की तलाश जारी रखेगाः जावद जरीफ
The #NIA on April 25 arrested two #JeM suspects in #JammuAndKashmir in its ongoing probe into a criminal conspiracy by top leadership of the #Pakistan-based #terrorist outfit to strengthen bases of the group in #India, the agency said.
— IANS Tweets (@ians_india) April 25, 2019
Photo: IANS pic.twitter.com/sWDXfit5V1
इन दोनों को जम्मू के कोट भलवाल जेल में रखा गया है। इन दोनों को एक विशेष अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें सात दिनों के लिए एनआईए की हिरासत में भेज दिया।
इसे भी पढ़ें: सोनिया गांधी ने कहा, इस बार का चुनाव मामूली चुनाव नहीं है
अन्य न्यूज़