पंजाब में पुलिस थाने पर आतंकी हमले को लेकर एनआईए ने 11 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

Punjab police
ANI

बटाला जिले के किला लाल सिंह पुलिस थाने पर रॉकेट चालित ग्रेनेड (आरपीजी) हमला बीकेआई सदस्यों द्वारा किया गया था, जिसे विदेशी आतंकवादियों का सक्रिय सहयोग था।

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पंजाब में एक पुलिस थाने पर प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन द्वारा किए गए आतंकवादी हमले में संलिप्तता के लिए शनिवार को 11 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एनआईए की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, पंजाब के मोहाली में एक विशेष एनआईए अदालत के समक्ष दाखिल आरोपपत्र में आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत आरोप लगाए गए हैं। सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

इस मामले में शिनाख्त किये गए अन्य 11 आरोपी अभी भी फरार हैं। प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के विदेश स्थित आकाओं, हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी पासिया, मन्नू अगवान और गुरप्रीत सिंह उर्फ ​​गोपी नवशेरियन ने इस हमले की सार्वजनिक रूप से जिम्मेदारी ली थी। यह हमला इस साल छह अप्रैल की देर रात को हुआ था।

बटाला जिले के किला लाल सिंह पुलिस थाने पर रॉकेट चालित ग्रेनेड (आरपीजी) हमला बीकेआई सदस्यों द्वारा किया गया था, जिसे विदेशी आतंकवादियों का सक्रिय सहयोग था। इसका उद्देश्य आतंक फैलाने और भारत विरोधी समूहों के एजेंडे को बढ़ावा देना था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़