NIA Raids Jammu & Kashmir | आतंकवाद के वित्त पोषण का मामला में एनआईए ने कश्मीर में कई स्थानों पर छापे मारे

NIA raids
ANI
रेनू तिवारी । May 2 2023 10:54AM

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकवाद के वित्त पोषण के संबंध में मंगलवार को तड़के कश्मीर घाटी में विभिन्न स्थानों पर छापे मारे और पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया।

श्रीनगर। व्यापक कार्रवाई में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) जम्मू और कश्मीर में कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, दक्षिण और मध्य कश्मीर में तलाशी चल रही है। राजौरी और पुंछ के जुड़वां सीमावर्ती जिलों से भी छापे मारे जाने की सूचना है। एनआईए की यह कार्रवाई पुंछ में घातक आतंकी हमले के कुछ हफ्तों बाद आई है जिसमें पांच सैनिक मारे गए थे। माना जाता है कि दो समूहों में सात से आठ आतंकवादियों ने 20 अप्रैल को सेना के ट्रक पर हमला किया था। 

इसे भी पढ़ें: Maharashtra: फडणवीस ने तीन नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराने के लिए गढ़चिरौली पुलिस की प्रशंसा की

 

आतंकवाद के वित्त पोषण का मामला

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकवाद के वित्त पोषण के संबंध में मंगलवार को तड़के कश्मीर घाटी में विभिन्न स्थानों पर छापे मारे और पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। अधिकारियों ने यहां बताया कि श्रीनगर, अवंतीपुरा, पुलवामा, कुलगाम और अनंतनाग में तकरीबन 12 स्थानों पर छापे मारे गए। उन्होंने बताया कि एनआईए ने श्रीनगर के सोजेथ इलाके से पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान इशाक अहमद भट के रूप की गयी है।

इसे भी पढ़ें: Jammu and Kashmir में शिताके मशरूम की व्यावसायिक खेती से उत्साहित हैं किसान

एनआईए ने कश्मीर में कई स्थानों पर छापे मारे

संदिग्ध के पिता मोहम्मद रमजान भट ने  को बताया, ‘‘एनआईए सुबह साढ़े पांच बजे से छह बजे के बीच पहुंची। उन्होंने इशाक के बारे में पूछा और उसे साथ ले गए तथा उसका मोबाइल फोन भी ले लिया। वह मजदूरी करता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे किसी आतंकवादी समूह या पथराव की घटनाओं से कोई संबंध नहीं है।’’ इशाक के भाई बिलाल भट ने बताया कि इशाक पढ़ा-लिखा नहीं है और खिड़कियों के शीशे लगाने का काम करता है। एनआईए पिछले साल दर्ज आतंकवाद के वित्त पोषण के मामले की जांच के संबंध में छापे मार रही है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़