एनआईए टीम ने कोकराझार में हमला स्थल की जांच की
एनआईए की एक टीम ने आज उस स्थान की गहन जांच की और प्रत्यक्षदर्शियों से बातचीत की जहां शुक्रवार को आतंकवादी हमला हुआ था जिसमें 14 लोग मारे गए थे।
कोकराझार। एनआईए की एक टीम ने आज उस स्थान की गहन जांच की और प्रत्यक्षदर्शियों से बातचीत की जहां शुक्रवार को आतंकवादी हमला हुआ था जिसमें 14 लोग मारे गए थे जबकि बोडो अलगाववादी संगठन एनडीएफबी (एस) के उग्रवादियों की धर-पकड़ के लिए सघन तलाशी अभियान जारी है। एनडीएफबी (एस) के उग्रवादियों के हमले में संलिप्त रहने का संदेह है। असम के वित्त मंत्री हिमांता बिस्वा सरमा ने हमले के स्थान का दौरा किया और संवाददाताओं से कहा कि शुक्रवार को जिस उग्रवादी को मार गिराया गया उसकी पहचान मंजय इसलारी के रूप में हुई है।
उन्होंने कहा, ‘‘वह एनडीएफबी (एस) धड़े की 16वीं बटालियन का स्वयंभू एरिया कमांडर है। हम उसका शव उसके अभिभावकों को देंगे।’’ उन्होंने कहा कि यहां से करीब 12 किलोमीटर दूर बालाजान टिनियाली बाजार में हमले को अंजाम देकर फरार होने वालों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उग्रवादी आत्मघाती दस्ता का हिस्सा नहीं थे। उन्होंने कहा, ‘‘अगर वे आत्मघाती दस्ता का हिस्सा होते तो फरार नहीं होते।’’ अधिकारियों ने कहा कि एनआईए की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची है और गवाहों से बात कर रही है। पुलिस, अर्धसैनिक बल और सेना के जवान उग्रवादियों को पकड़ने के लिए पड़ोसी चिरांग जिले में भी सघन अभियान चला रहे हैं। रक्षा सू़त्रों ने कहा कि विशेष बल, पता लगाने वाले कुत्ते और अन्य उपकरणों का भी सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सेना तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए व्यापक क्षेत्र तलाशी अभियान चला रही है। पुलिस ने स्थिति को तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताया है। सरकार के सूत्रों ने गुवाहाटी में कहा कि मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने गौहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गंभीर रूप से घायल लोगों से मुलाकात की और उनकी स्थिति के बारे में पूछताछ की। उन्होंने वहां चिकित्सकों से बात की।
प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि कोकराझार के उपायुक्त ने स्वतंत्रता दिवस से पहले पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ उच्चस्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की। सूत्रों ने कहा कि असम-बंगाल अंतरराज्यीय सीमा और भूटान से लगते अंतरराष्ट्रीय क्षेत्रों में कड़ी निगरानी बरती जा रही है ताकि एनडीएफबी (एस) के उग्रवादी बचकर नहीं निकल जाएं।
इस बीच आज कोकराझार का दौरा करने वाले विपक्षी कांग्रेस नेताओं ने राज्य की सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वे एहतियाती कदम उठाने में विफल रहे जबकि तथ्य यह है कि स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के दरम्यान उग्रवादी हिंसक गतिविधियों में संलिप्त रहते हैं। पुलिस ने कहा कि हथियारबंद उग्रवादियों ने सेना की पोशाक में भीड़भाड़ वाले साप्ताहिक बाजार में ग्रेनेड फेंककर 14 लोगों को मार डाला। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई में एक हमलावर को मार गिराया। असम के पुलिस महानिदेशक मुकेश सहाय ने कहा था कि हमला नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी-एस) के उग्रवादियों का कृत्य प्रतीत होता है। घटनास्थल से एके-56 और 47 राइफल और ग्रेनेड भी बरामद किए गए थे।
अन्य न्यूज़