विवेक अग्निहोत्री से मुलाकात करेंगे नियाज खान, ट्वीट पर लिखा अपना जवाब

Ips niyaz khan and vivek agnihotri
सुयश भट्ट । Mar 21 2022 11:32AM

मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस नियाज खान ने द कश्मीर फाइल्स को लेकर फिर ट्वीट किया था। उन्होंने कहा कि फ़िल्म की कमाई से कश्मीरी ब्राह्मण की मदद जाए ये एक महान दान होगा। उन्होंन लिखा है कि कश्मीर फाइल्स की कमाई 150 करोड़ तक पहुंची।

भोपाल। फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री से आईएएस नियाज खान मिलेंगे। नियाज खान ने मुलाकात करने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि विवेक अग्निहोत्री भोपाल आएंगे तो वो मिलेंगे। विवेक अग्निहोत्री 25 मार्च को भोपाल आ रहे हैं। उन्होंने नियाज खान से मिलने का अपॉइंटमेंट मांगा था।

दरअसल द कश्मीर फाइल्स फिल्म काफी विवादों से घिरी हुई है। नेताओं और अधिकारियों की इस पर अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इसी बीच मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस नियाज खान ने द कश्मीर फाइल्स को लेकर फिर ट्वीट किया था। उन्होंने कहा कि फ़िल्म की कमाई से कश्मीरी ब्राह्मण की मदद जाए ये एक महान दान होगा।

इसे भी पढ़ें:MP में महंगा हुआ सांची का दूध, 2 से 5 रुपये तक बढ़ाए दाम 

उन्होंन लिखा है कि कश्मीर फाइल्स की कमाई 150 करोड़ तक पहुंची। लोगों ने कश्मीरी ब्राह्मणों की भावनाओं का बहुत सम्मान किया है। मैं फिल्म निर्माता का सम्मान करूंगा कि वह सारी कमाई ब्राह्मण बच्चों की शिक्षा और कश्मीर में उनके लिए घरों के निर्माण में स्थानांतरित कर दे।

आपको बता दें कि नियाज खान के ट्वीट पर द कश्मीर फाइल्स फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर जवाब दिया है  विवेक अग्निहोत्री ने लिखा है कि 25 मार्च को भोपाल आ रहा हूं अपना अपॉइंटमेंट दीजिए। हम मिलकर बातचीत करते है कि आपकी आईएएस की पावर मुझे कैसे मदद करती है। उन्होंने लिखा कि हम मिलकर अपने विचार जरूर एक दूसरे को बताना चाहिए।

All the updates here:

अन्य न्यूज़