भोपाल स्थित वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में आज से नाइट सफारी का शुभारंभ

Van Vihar National Park
दिनेश शुक्ल । Mar 4 2021 3:45PM

भोपाल के बडे तालाब के किनारे स्थिति वन विहार में ज्यदातर वह वन्य प्राणी है, जिन्हें रेस्क्यू कर यहाँ लाया गया है। बाघ, हिरण, भालू, चीता, शेर, मोर, मगरमच्छ, घड़ियाल, अजगर, कछुआ सहित अन्य वन्यप्राणी निवास करते है।

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित वन विहार राष्ट्रीय उद्यान रेस्क्यू सेंटर  में प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह आज गुरुवार शाम 7.00 बजे रात्रिकालीन सफारी का शुभारंभ करेंगे। इस सेवा के शुरू होने के बाद अब पर्यटक शाम 7.00 बजे से रात्रि 11 बजे वन विहारी में सफारी का आनंद ले सकेंगे। भोपाल के बडे तालाब के किनारे स्थिति वन विहार में ज्यदातर वह वन्य प्राणी है, जिन्हें रेस्क्यू कर यहाँ लाया गया है। बाघ, हिरण, भालू, चीता, शेर, मोर, मगरमच्छ, घड़ियाल, अजगर, कछुआ सहित अन्य वन्यप्राणी निवास करते है।  

 

इसे भी पढ़ें: भोपाल में ट्रांसफार्मर में लगी आग, 5 करोड़ के नुकसान का अनुमान

वन विहार प्रबंधन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं वन मंत्री विजय शाह ने वन विहार के भ्रमण के दौरान यहां नाइट सफारी शुरू किए जाने के निर्देश दिये थे। जिसके उपरांत 04 मार्च 2021 की शाम से वन विहार में यह व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी। पर्यटकों को नाइट सफारी के लिए 200 रूपए प्रति व्यक्ति शुल्क लगेगा जबकि 6 से 12 साल के बच्चों के लिए यह शुल्क 100 रूपए होगा। इसके लिए पर्यटको को रोजाना शाम 4 बजे से पहले बुकिंग करवानी होगी। वन विहार प्रबंधन नाइट सफारी में पर्यटकों को पार्क के अंदर 13 किलोमीटर तक सफारी करवाएगा।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के सिवनी में शोरूम से दो कार चोरी, पुलिस जांच में जुटी

वन विहार के डिप्टी डायरेक्टर अशोक कुमार जैन ने बताया कि चार ट्रिप में नाइट सफारी करवाई जाएगी, जिसमें छह लोग जा सकेंगे। एक ट्रिप एक घंटे की होगी। जिसके लिए पर्यटक ऑनलाइन बुकिंग के अलावा  मोबाईल नं. 9424790611 और 9424796443 पर भी बुकिंग करवा सकेंगे। वही आज नाइट सफारी के शुभारंभ होने के बाद वन विहार में चार घंटे की नाइट सफारी की पर्यटकों की लंबे समय से चल रही मांग पूरी हो जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़