भोपाल में ट्रांसफार्मर में लगी आग, 5 करोड़ के नुकसान का अनुमान

Fire in transformer in Bhopal
दिनेश शुक्ल । Mar 4 2021 3:16PM

उपकेन्द्र में चार ट्रासफार्मर हैं। यहां पर दमोह, बीना, इटारसी समेत अन्य केन्द्रों से बिजली सप्लाई होती है। जिसका वोल्टेज कम करके आगे छोटे-छोटे केन्द्र गोविंदपुरा, विदिशा, बैरागढ़, सुजालपुर, आष्टा, मुगालिया छाप समेत अन्य केन्द्रों पर सप्लाई की जाती है।

भोपाल। मध्य प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के भोपाल में सूखी सेवनिया स्थित 400/220 केवी उपकेन्द्र के ट्रांसफार्मर नंबर-3 में गुरुवार सुबह करीब 6 बजे आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया, जिससे ट्रांसफार्मर के कई हिस्से पिघल गए। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने प्रांरभिक तौर पर 5 करोड़ के नुकसान की आशंका जताई है।

 

इसे भी पढ़ें: नाबालिग लड़की के साथ परिचित युवक ने खंडहर में बंधक बनाकर किया बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

एमपीपी टीसीएल के अधीक्षण यंत्री आरके मालवीय ने बताया कि 400/220 केवी उपकेन्द्र में चार ट्रासफार्मर हैं। यहां पर दमोह, बीना, इटारसी समेत अन्य केन्द्रों से बिजली सप्लाई होती है। जिसका वोल्टेज कम करके आगे छोटे-छोटे केन्द्र गोविंदपुरा, विदिशा, बैरागढ़, सुजालपुर, आष्टा, मुगालिया छाप समेत अन्य केन्द्रों पर सप्लाई की जाती है। उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह 6 बजे उपकेन्द्र के ट्रांसफार्मर नंबर-3 अचानक शार्ट सर्किट होकर बंद हो गया। कंट्रोल रूम से देखने पर उसके पास आग दिखी।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के सिवनी में शोरूम से दो कार चोरी, पुलिस जांच में जुटी

जिसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई है। करीब 6.30 बजे 8 से 10 फायर और फोम के टेंकर मौके पर पहुंचे। एहतियातन ट्रांसफार्मर नंबर-2 की बिजली सप्लाई को बंद कर दिया गया था। ट्रासफार्मर में 80 हजार लीटर ऑयल होता है। आग ऑयल में लगने के कारण तेज हो गई। हालांकि करीब 8 बजे आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। इस घटना में ट्रांसफार्मर नंबर-3 के कई पार्ट्स पिघल गए और ट्रांसफार्मर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़