राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत एनआईओएस के प्रयासों को मिल रही सराहना

National Education Policy
प्रतिरूप फोटो
ANI

एनआईओएस के 34वें स्थापना दिवस पर नोएडा स्थित मुख्यालय में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह (एनआईओएस) विश्व का सबसे बड़ा मुक्त विद्यालय संस्थान है और यहां 103 वोकेशनल कोर्स हैं।

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) की अध्यक्ष सरोज शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत एनआईओएस के प्रयासों को लगातार सराहना मिल रही है और संस्थान शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास सहित महिलाओं के रोजगार में अनूठे प्रयास कर रहा है जिससे छात्र लाभान्वित हो रहे हैं।

सरोज शर्मा ने एनआईओएस के 34वें स्थापना दिवस पर नोएडा स्थित मुख्यालय में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह (एनआईओएस) विश्व का सबसे बड़ा मुक्त विद्यालय संस्थान है और यहां 103 वोकेशनल कोर्स हैं।

उन्होंने कहा, संस्थान अनेक योजनाओं, समझौता ज्ञापनों के माध्‍यम से शिक्षा के क्षेत्र में प्रत्‍येक संभावित शिक्षावंचित शिक्षा‍र्थी को शिक्षित करने के लिए अनवरत कार्य कर रहा है।

शिक्षा मंत्रालय के सचिव संजय कुमार ने कहा कि ट्रांसजेंडर को बड़ी संख्या में शिक्षित कर एनआईओएस बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। समारोह में पद्मविभूषण से सम्मानित राज्य सभा सदस्य सोनल मान सिंह ने नाट्य कथा मीरा की प्रस्तुति दी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़