निर्भया मामला: शिवसेना ने फांसी में देरी के लिए कानून में कमियों को ठहराया जिम्मेदार

nirbhaya-case-sena-blames-loopholes-in-law-for-delay-in
[email protected] । Mar 5 2020 12:03PM

शिवसेना ने कहा कि 2012 के निर्भया दुष्कर्म मामले में दोषियों को फांसी देने में देरी न्यायिक तंत्र में ‘‘कमियों’’ के कारण हो रही है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में एक संपादकीय में कहा कि उम्मीद है कि निर्भया मामले में दोषियों को फांसी लगने में हो रही देरी के कारण लोगों का न्यायपालिका से भरोसा नहीं खत्म होगा।

मुंबई। शिवसेना ने बृहस्पतिवार को कहा कि 2012 के निर्भया सामूहिक दुष्कर्म तथा हत्या मामले में दोषियों को फांसी देने में देरी न्यायिक तंत्र में ‘‘कमियों’’ के कारण हो रही है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में एक संपादकीय में कहा कि उम्मीद है कि निर्भया मामले में दोषियों को फांसी लगने में हो रही देरी के कारण लोगों का न्यायपालिका से भरोसा नहीं खत्म होगा।

इसे भी पढ़ें: निर्भया मामला: दोषियों की फांसी की नयी तारीख के लिए कोर्ट पहुंची दिल्ली सरकार

शिवसेना ने कहा कि अदालतें मौजूदा कानूनों के प्रावधानों से ‘‘बाध्य’’ रही होगी लेकिन दोषियों को सजा देने में देरी नहीं होनी चाहिए और वह भी ऐसे में जब देश के सर्वोच्च न्यायालय ने दोषियों की फांसी की सजा बरकरार रखी। मराठी अखबार ने कहा कि राष्ट्रपति ने उनकी दया याचिकाएं खारिज की, उनके मृत्यु वारंट जारी किए गए तथा फांसी की तारीख तथा समय तय किए गए। उसने कहा, ‘‘मौजूदा कानूनों में कमियां मौत की सजा तामील करने के रास्ते में नहीं आनी चाहिए। ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं नहीं होनी चाहिए।’’

इसे भी देखें: निर्भया की माँ ने कहा- भगवान भी कहें तो भी निर्भया के दोषियों को माफ नहीं करेंगे

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़