रामविलास पासवान की बरसी में पारस शामिल हुए, नीतीश रहे अनुपस्थिति

Ram Vilas Paswan death anniversary

पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पहली बरसी पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव सहित अन्य दलों के नेता पहुंचे, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अनुपस्थित रहे।

लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पहली बरसी पर रविवार को आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में उनके पुत्र चिराग पासवान से राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता को भूल कर पशुपति कुमार पारस शामिल हुए।

पटना के श्री कृष्णपुरी मोहल्ला स्थित पासवान के आवास पर आयोजित प्रार्थना सभा में उनके छोटे भाई और हाल में केंद्र में मंत्री बने पारस शामिल हुए। प्रार्थना सभा के दौरान पशुपति कुमार पारस चिराग पासवान के पास बैठे दिखे।

चिराग की मां रीना पासवान भी पास में ही बैठी थीं। श्रद्धांजलि समारोह में प्रदेश के राज्यपाल फागू चौहान सहित उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एवं रेणु देवी तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव सहित अन्य दलों के नेता पहुंचे, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अनुपस्थित रहे।

हालांकि यह पता नहीं चल पाया कि नीतीश को समारोह का निमंत्रण मिला था या नहीं। तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘ऐसे मौकों पर लोग व्यक्तिगत मतभेदों को भुला देते हैं। लेकिन ऐसा लगता है कि हमारे मुख्यमंत्री सामाजिक रीति-रिवाजों की बहुत कम परवाह करते हैं। न तो वह आए हैं और न ही जदयू का कोई नेता आया है। नीतीश कुमार ने केवल एक पंक्ति का संदेश भेजा है जबकि प्रधानमंत्री ने भी पासवान को दो पृष्ठ की श्रद्धांजलि भेजी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़