बिहार की अस्मिता एवं स्वाभिमान के प्रतीक हैं नीतीश कुमार: राजीव रंजन

Rajiv Ranjan

प्रसाद ने कहा कि अस्मिता और स्वाभिमान जैसे प्रश्नों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निरंतरता के साथ जिस तरह से बिहार का प्रतिनिधित्व किया, उससे भी आम बिहारी का सर गर्व से ऊपर उठा है।

पटना। जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन के पंद्रह वर्षों के शासन को पिछले 73 वर्षों का सर्वश्रेष्ठ कालखंड बताया है। प्रसाद ने कहा कि कृषि, सड़क, बिजली, कानून का शासन, शराबबंदी, महिला एवं कमजोर वर्गों का सशक्तिकरण एवं समावेशी विकास, के साथ साथ रेवेन्यु सरप्लस स्टेट बनने, केंद्रीय सहायता पर निर्भरता कम कर आंतरिक संसाधनों का विस्तारीकरण जैसी अनेक उपलब्धियां तो हैं ही, दूसरी तरफ लगातार दो अंको में जीडीपी वृध्दि दर, प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी एवं आर्थिक सामाजिक गैर बराबरीकम करने जैसे विषयों में सफलता मिली है।

प्रसाद ने कहा कि अस्मिता और स्वाभिमान जैसे प्रश्नों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निरंतरता के साथ जिस तरह से बिहार का प्रतिनिधित्व किया, उससे भी आम बिहारी का सर गर्व से ऊपर उठा है। वहीं कालचक्र एवं गुरुगोबिंद सिंह जी एवं गुरु नानक जी से जुड़े विश्वस्तरीय आयोजनों से बिहार अंतराष्ट्रीय मानचित्र पर उभर कर आया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़