नीतीश कुमार की DGP को सलाह, कहा- सुर्खियों में रहने के बजाए कानून व्यवस्था पर ध्यान दें

nitish-kumar-to-dgp-dont-make-headlines-focus-on-law-and-order
[email protected] । Mar 7 2019 9:53AM

अगर मीडिया आपको फ्रंट पेज पर लाया तो पक्का जानिए कि आप अंदर जाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि अच्छे काम को कोई कैसे नजर अंदाज कर सकता है।

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सार्वजनिक मंच से पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गुप्तेश्वर पांडेय को सुर्खियों में रहने के बजाए राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति पर ध्यान देने का सुझाव दिया है। पटना के अधिवेशन भवन में बुधवार को 3226–50 करोड़ रुपए की सात विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण, शिलान्यास एवं कार्यारंभ करते हुए नीतीश ने कहा कि मीडिया में वारदात और दुर्घटनाओं के बारे में जो बातें हैं उसे देखना पुलिस का काम है, हमलोग तो उसके बारे में पुलिस बल को और यहां बैठे वरीय पदाधिकारियों से पूछ और कह सकते हैं कि ऐसे करिए।

इसे भी पढ़ें: बुलेट की लड़ाई जीती है, अब बैलट की लड़ाई जीतेंगे: रामविलास पासवान

उन्होंने कार्यक्रम को पुलिस महानिदेशक द्वारा संबोधित किए जाने की ओर इशारा करते हुए कहा कि मीडिया वाले आपको बढ़िया पब्लिसिटी दे रहे हैं लेकिन काम में कमी आएगी तो चार पांच महीने के बाद वे आपको ध्वस्त कर देंगे। अगर मीडिया आपको फ्रंट पेज पर लाया तो पक्का जानिए कि आप अंदर जाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि अच्छे काम को कोई कैसे नजर अंदाज कर सकता है। हम यही कहेंगे कि ताली बजवाने से अच्छा है कि गंभीरतापूर्वक अमल करना और काम करना। हमारी यही अपेक्षा है। नीतीश ने अपने बारे में कहा कि वे इसलिए हाथ जोडे़ रहते हैं कि हमको पब्लिसीटी नहीं चाहिए। आज पब्लिसीटी मिलेगी तो कल तो नष्ट होना ही होना है। पक्का नष्ट हो जाईएगा।

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने के बारे में सोच भी नहीं सकते: नीतीश कुमार

उन्होंने बेली रोड की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि बताइए गजब हालात हो गए हैं। कल मैं जब रात को इनकम टैक्स गोलंबर की तरफ से लौट रहा था तो एक कार रॉंग साइड से घुस गई। यह सब देखना तो आप लोगों का ही काम है। हम तो सिर्फ सलाह ही दे सकते हैं। करना तो आप लोगों को ही है। नहीं तो वहीं मीडिया आपकी पोल खोल देगी। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, राज्य के मंत्री नंद किशोर यादव और विजेंद्र प्रसाद यादव और मुख्य सचिव दीपक कुमार उपस्थित थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़