Prabhasakshi's NewsRoom । नीतीश बोले- लालू चाहें तो गोली मरवा दें, नवाब मलिक पर भाजपा का हमला

Nitish-Lalu
अंकित सिंह । Oct 27 2021 11:45AM

उत्तर प्रदेश के पंचायती राज राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी ने हरदोई में 26 अक्टूबर को एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की और उन्हें सर्वशक्तिमान का अवतार बताया।

अधिकारी को ईमानदारी से काम करने की सजा मिल रही है या फिर देश में एक इंसान किस तरीके से फर्जीवाड़ा कर नौकरी प्राप्त कर सकता है उसका पोल खुल रहा है। दोनों ही विषय जांच के हैं। परंतु एक अभिनेता के पुत्र की गिरफ्तारी को लेकर मंत्री का अधिकारी पर हमलावर हो जाना लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है। इसके बारे में हम आपको बताएंगे। लेकिन यह भी बताएंगे कि किस तरीके से लालू यादव के बिहार जाते ही राजनीतिक बवाल शुरू हो गया है। नीतीश कुमार और लालू यादव एक-दूसरे पर जमकर हमलावर हैं। 

लालू बनाम नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद के ‘विसर्जन’ वाले बयान पर मंगलवार को कहा, ‘मुझे गोली मरवा दें, सबसे अच्छा यही होगा। बाकी वे कुछ नहीं कर सकते।’ लालू अपने छोटे पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा इन विधानसभा क्षेत्रों में चलाए जा रहे प्रचार अभियान की तारीफ की और जदयू नेता नीतीश कुमार का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधते हुए कहा कि वैसे तो तेजस्वी यादव सभी जगह घूम ही रहे हैं। उखाड़ के वे ही फेंक चुके हैं, उनको। बाकी जो बचा है उसका हम विसर्जन कर देंगे। हमारी पार्टी भारी मतों से जीतेगी। नीतीश ने लालू पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘लोगों को काम से कोई मतलब नहीं है। कुछ लोग जेल के अंदर से भी लोगों को फोन करते रहते हैं। ऐसे लोगों पर कुछ नहीं कहना है। ऐसे लोग जवाब दें कि उन्होंने अपने 15 वर्षों के शासनकाल में क्या किया। कितनी सड़कें बनवाई, बिजली के लिए क्या किया, बिहार में शिक्षा का क्या प्रबंध किया। उनलोगों ने अनुसूचित जाति-जनजाति, अति पिछड़े, अल्पसंख्यक समाज और महिलाओं के लिए भी कोई काम नहीं किया। उनलोगों ने अपने समय में व्यापारियों और डॉक्टरों को बिहार से भगा दिया था।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस को वोट देने का मतलब, राजस्थान में बढ़ते अपराधों को लाइसेंस देना है: अरुण सिंह

समीर वानखेड़े-नवाब मलिक

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के निशाने पर हैं। एक बार फिर से नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि एनसीबी अधिकारी का जीवन फर्जीवाड़े से भरा है। नवाब मलिक ने कहा कि फर्जी कागजात के आधार पर समीर वानखेडे अधिकारी बने उन्होंने एक दलित का हक मारा है। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रोनिक जांच में कई चीजें सामने आ जाएंगी। कई गवाहों के कॉल डिटेल की भी जांच होनी चाहिए। नवाब मलिक ने मांग की कि मालदीव के दौरे को भी देखा जाना चाहिए। वहीं पलटवार में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आरोप लगाया कि गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम का प्रभाव महाराष्ट्र सरकार के मंत्रियों पर है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि एनसीपी के नवाब मलिक द्वारा एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के खिलाफ लगाए गए आरोप बताते हैं कि केंद्र सरकार का कोई भी ईमानदार अधिकारी महाराष्ट्र में काम नहीं कर सकता है। दाऊद इब्राहिम हमारे देश में नहीं है, लेकिन उसका प्रभाव महाराष्ट्र सरकार के मंत्रियों पर है। 

इसे भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह ने बीजेपी की तुलना हिटलर से की, गृह मंत्री ने कहा - चिंता अपनी और कांग्रेस की करे

उत्तर प्रदेश के पंचायती राज राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी ने हरदोई में 26 अक्टूबर को एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की और उन्हें सर्वशक्तिमान का अवतार बताया। तिवारी ने कहा कि नरेंद्र भाई मोदी कोई साधारण व्यक्ति नहीं हैं। वह सर्वशक्तिमान के अवतार हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़