चीन के साथ जारी तनातनी के बीच बोले राजनाथ सिंह, दुनिया की कोई ताकत भारत से जमीन नहीं छीन सकती

Rajnath Singh

चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लद्दाख से स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि दुनिया में ऐसी कोई भी ताकत नहीं है जो भारत से उसकी जमीन छीन सके।

लद्दाख। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्वी लद्दाख में एक अग्रिम सैन्य ठिकाने से चीन को सख्त संदेश देते हुए कहा कि दुनिया में कोई भी ताकत भारत से जमीन नहीं छीन सकती है। उन्होंने कहा कि इस समय सीमा विवाद को सुलझाने के लिए बातचीत का दौर चल रहा है। जो कुछ अब तक की प्रगति हुई है बातचीत की, मामला हल होना चाहिए लेकिन कहां तक हल होगा इसकी अभी मैं कोई गारंटी नहीं दे सकता हूं।  

इसे भी पढ़ें: लद्दाख पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, LAC पर सुरक्षा हालात का लेंगे जायजा 

उन्होंने आगे कहा कि मैं इतना जरूर यकीन दिला सकता हूं कि दुनिया में कोई भी ताकत भारत से जमीन नहीं छीन सकती। 15 जून को गलवान घाटी में भारत-चीन के सैनिकों के बीच हुए झड़गे के एक माह बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लद्दाख पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने  20 जवानों की शहादत का परोक्ष जिक्र करते हुए कहा कि हम जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देंगे।

दो दिवसीय लद्दाख दौर पर लेह पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सबसे पहले स्टाकना गए, जहां पर उन्होंने सुरक्षाकर्मियों की पैरा ड्रापिंग देखी। इस दौरान वह स्कूपिंग हथियारों के गवाह भी बने। प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत और थलसेना प्रमुख जनरल एम. एम. नरवणे की मौजूदगी में अभ्यास सत्र में पैरा कमांडो ने अपनी तैयारियों का खांका पेश किया। इस दौरान भारतीय सेना के टी-90 टैंक ने अपनी ताकत पेश करते हुए यह संदेश दिया कि वह हर स्थितियों से निपटने में सक्षम हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़