मोदी के आरोप पर BJD का पलटवार, कहा- PM के भाषण का नहीं होगा कोई असर

no-impact-on-people-says-bjd-as-modi-accuses-naveen-patnaik-govt-of-corruption
[email protected] । Dec 25 2018 11:36AM

मोदी के आरोपों पर बीजद प्रवक्ता ने कहा, ''ओड़िशा के लोगों ने उनकी पार्टी और उसके मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को 19 सालों तक आशीर्वाद दिया और आने वाले वर्षों में भी वे ऐसा ही करते रहेंगे।''

भुवनेश्वर। बीजू जनता दल (बीजद) ने सोमवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का ओड़िशा के लोगों पर कोई असर नहीं होगा और राज्य की जनता आगामी चुनावों में भी नवीन पटनायक को अपना आशीर्वाद देती रहेगी जैसा कि उन्होंने पिछले 19 सालों में किया। बीजद प्रवक्ता शस्मित पात्रा ने कहा कि ओड़िशा के लोगों ने उनकी पार्टी और उसके मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को 19 सालों तक आशीर्वाद दिया और आने वाले वर्षों में भी वे ऐसा ही करते रहेंगे।

इसे भी पढ़ें: ओडिशा के मुख्यमंत्री का भाजपा पर तंज, कहा- बात ज्यादा करती है काम कम

उन्होंने कहा कि जनसभा में प्रधानमंत्री के भाषण का ओड़िशा की जनता पर कोई असर नहीं होगा। पिछले तीन महीने में सोमवार को अपनी दूसरी यात्रा के दौरान मोदी ने भ्रष्टाचार, निक्कमेपन और किसानों की परेशानी की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए राज्य सरकार पर हमला किया। इस तरह उन्होंने राज्य में चुनावी बिगुल फूंक दिया। राज्य में अगले साल विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ होंगे।

इसे भी पढ़ें: KCR ने ममता से की मुलाकात, गैर-भाजपाई और गैर कांग्रेसी गठबंधन के प्रयास में जुटे

वैसे तो कांग्रेस राज्य में मुख्य विपक्षी दल है लेकिन भाजपा एक बहुत ताकत के रुप में उभरी है। पिछले साल के ग्राम पंचायत चुनाव में भाजपा पटनायक की पार्टी को मुख्य चुनौती देने वाले दल के रुप में उभरी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़