शौचालय नहीं बनाना पड़ा भारी, कांग्रेस के उम्मीदवार का नामांकन रद्द

congress
निधि अविनाश । Feb 16 2021 5:19PM

एसडीएम ने कहा कि कृण ने स्वीकार किया है कि उन्होंने शौचालय नहीं बनाया था।एसडीएम ने कहा कि कृण से हमने लिखित में लिखने को कहा और उन्होंने अपने हलफनामे में यह साफ-साफ लिखा है कि उनके यहां शौचालय नहीं बना हुआ है जिसके बाद उनके नामांकन को अस्वीकार कर दिया गया।

घर में शौचालय नहीं होने के कारण अहमदाबाद जिला पंचायत के लिए सिंगरवा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार कृण पटेल का नामांकन खारिज कर दिया गया है। जी हां, टीओआई की एक खबर के मुताबिक, कृण पटेल के पास 15 लाख का सोना, नरोदा में एक फ्लैट है और 10 लाख रुपये की एसयूवी है लेकिन घर में शौचलाय ही नहीं हैं। भाजपा में उनके प्रतिद्वंद्वी ने उनकी उम्मीदवारी पर आपत्ति जताई थीऔर कहा कि कृण पटेल ने अपने हलफनामे में झूठ बोला था कि उन्होंने कान्भा में  शौचालय बनाया है। 

इसे भी पढ़ें: नए कृषि सुधारों को लेकर पीएम मोदी ने कहा, छोटे और सीमांत किसानों को होगा सबसे ज्यादा लाभ

दस्करोई के रिटर्निंग ऑफिसर कोमल पटेल ने टीओआई को बताया, "छानबीन के दौरान, भाजपा के एक सदस्य और उनके उम्मीदवार ने यह कहते हुए आपत्ति जताई कि कृण ने कंभा स्थित अपने आवास पर शौचालय नहीं बनाया है।" एसडीएम ने कहा कि  कृण ने स्वीकार किया है कि उन्होंने शौचालय नहीं बनाया था।एसडीएम  ने कहा कि कृण से हमने लिखित में लिखने को कहा और उन्होंने अपने हलफनामे में यह साफ-साफ लिखा है कि उनके यहां शौचालय नहीं बना हुआ है जिसके बाद उनके नामांकन को अस्वीकार कर दिया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़