हम पीओके वापस लेना चाहें तो कोई नहीं रोक सकताः केंद्रीय मंत्री

No one can stop India if it tries to take back PoK: Hansraj Ahir
[email protected] । Nov 16 2017 4:58PM

केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर ने आज कहा कि भारत यदि पाकिस्तान से पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) लेना चाहे तो उसे कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने जोर दे कर कहा कि पीओके भारत का हिस्सा है।

केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर ने आज कहा कि भारत यदि पाकिस्तान से पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) लेना चाहे तो उसे कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने जोर दे कर कहा कि पीओके भारत का हिस्सा है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अहीर ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) पिछली सरकारों की गलतियों की वजह से पाकिस्तान के अधीन है। उन्होंने यहां एक कार्यक्रम से अलग कहा, ‘‘मैं कहता हूं कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भारत का हिस्सा है और पिछली सरकारों की गलतियों की वजह से यह पाकिस्तान के पास है। यदि हम पीओके वापस लेने का प्रयास करते हैं तो हमें कोई रोक नहीं सकता क्योंकि यह हमारा अधिकार है।’’

मंत्री ने कहा कि भारत पाकिस्तान से यह क्षेत्र वापस लेने का प्रयास करेगा। एक दिन पहले ही नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारुक अब्दुल्ला ने कहा था कि पाकिस्तान भारत को जम्मू कश्मीर का वह हिस्सा नहीं लेने देगा जो उसके कब्जे में है। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने पिछले हफ्ते यह बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया था कि पीओके पाकिस्तान का है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़