ईंधन पर वैट में कटौती की मांग को लेकर ममता सरकार पर बरसे दिलीप घोष, बोले- TMC की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई

Dilip Ghosh

भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा कि पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ने से सब चिंतित थे, केंद्र सरकार और प्रदेश सरकारों ने भी दाम कम किया है। लेकिन टीएमसी और उनकी सरकार जो सबसे ज़्यादा चिंतित थे, अब तक उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।

कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार सबसे ज्यादा चिंतित थी लेकिन अभी तक उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

इसे भी पढ़ें: डीजल, पेट्रोल पर वैट कम नहीं करेगा तेलंगाना, केन्द्र उपकर वापस ले: मुख्यमंत्री

ममता सरकार पर बरसे दिलीप घोष

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा कि पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ने से सब चिंतित थे, केंद्र सरकार और प्रदेश सरकारों ने भी दाम कम किया है। लेकिन टीएमसी और उनकी सरकार जो सबसे ज़्यादा चिंतित थे, अब तक उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, लोगों की परेशानी को लेकर इतनी चिंता है तो दाम कम करके दिखाओ।

आपको बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने ईंधन पर उत्पाद शुल्क में कटौती की। जिसके बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट आई। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने राज्यों से भी वैट कम करने की अपील की थी और कई राज्यों ने इसे माना भी लेकिन पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार ने अभी तक वैट कम नहीं किया है।

इसे भी पढ़ें: शुल्क कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल पर कुल कर घटकर 50 और डीजल पर 40 प्रतिशत हुआ

गौरतलब है कि भाजपा ने रविवार को ऐलान किया था कि वह पश्चिम बंगाल में 8 नवंबर से पांच दिन तक रैलियां निकालेगी और टीएमसी सरकार से पेट्रोल तथा डीजल पर वैट में कटौती की मांग करेगी। बंगाल भाजपा के उपाध्यक्ष राजू बनर्जी ने कहा था कि सोमवार को दोपहर करीब एक बजे पार्टी मुख्यालय से रैली निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि पार्टी इन पांच दिनों में राज्य के विभिन्न खंडों में भी इसी तरह रैलियां निकालेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़