शराब पीने से किया मना तो भाई ने अपनी सगी बहन के सिर पर मार दी गोली, आरोपी अरेस्ट

नोएडा में शराब पीने से मना करने पर भाई ने बहन की हत्या कर दी।पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के गांव रोजा जलालपुर मेंसूरज (22) ने अपनी बहन रूचि (32) की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि सूरज को शराब की लत है।
नोएडा (उप्र)। ग्रेटर नोएडा के रोजा जलालपुर में एक युवक ने शराब पीने से मना करने पर अपनी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के गांव रोजा जलालपुर मेंसूरज (22) ने अपनी बहन रूचि (32) की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि सूरज को शराब की लत है।
इसे भी पढ़ें: 20 मार्च को घुमारवीं में मोर्चों एवं प्रकोष्ठों की रणनीति तय करेगी भाजपा
शुक्रवार रात को सूरज शराब पीकर घर आया तो उसकी बहन ने शराब पीने के लिए उसे फटकार लगाई। इससे आक्रोशित सूरज ने अपनी बहन पर पिस्तौल से गोली चला दी। घटना में रूचि की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया और उसकी तलाश की जा रही है।
अन्य न्यूज़













