नोएडा अथॉरिटी का बड़ा एक्शन! सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के लिए 28 पर FIR

illegal construction
ANI
Renu Tiwari । Sep 13 2025 12:21PM

नोएडा प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन पर अवैध निर्माण के आरोप में 28 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। गौतमबुद्ध नगर के शाहपुर गोवर्धनपुर गांव में यह कानूनी कार्रवाई प्राधिकरण की शिकायत पर हुई है, जहाँ अतिक्रमण के बाद चेतावनी भी दी गई थी।

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के शाहपुर गोवर्धनपुर गांव में प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन पर अवैध निर्माण करने के लिए 28 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा इस संबंध मेंशिकायत दी गई थी।

इसे भी पढ़ें: Jagdeep Chhokar passes away: ADR फाउंडर प्रो छोकर का निधन, चुनाव सुधारों से जुड़े कई फैसलों में रही अहम भूमिका

थाना सेक्टर 126 के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने बताया कि शुक्रवार रातको नोएडा प्राधिकरण के ‘वर्क सर्किल नौ’ के अवर अभियंता हरेंद्र मलिक ने शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि शाहपुर गोवर्धनपुर खादर गांव में प्राधिकरण की जमीन पर कुछ लोग लगातार अवैध निर्माण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण करने का मामला सामने आने के बाद लोगों को चेतावनी भी दी जा चुकी है।

इसे भी पढ़ें: PM Modi In Mizoram | पीएम मोदी ने मिजोरम की पहली रेल लाइन का उद्घाटन किया, राज्य की पहली राजधानी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई

अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच में 28 लोगों के नाम सामने आए, जिनमें से ज्यादातर लोग शाहपुर गांव के ही रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर इन 28 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़