नोएडा: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

dead body
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अधिकारी ने बताया कि इस बीच मोटरसाइकिल असंतुलित होकर रेलवे लाइन पर गिर गई और जब युवक अपनी मोटरसाइकिल उठाने लगा तभी वह एक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया।

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में बोड़ाकी रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे फाटक बंद होने के बावजूद रेल लाइन पार करने की कोशिश कर रहे बाइक सवार युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस प्रवक्ता ने को यह जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मृतक की पहचान दतावली गांव के रहने वाले 19 वर्षीय तुषार के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि घटना सोमवार दोपहर उस समय की है, जब बोड़ाकी रेलवे फाटक बंद था, और तुषार ने रेलवे फाटक के बैरियर के नीचे से मोटरसाइकिल निकाली और रेल लाइन पार करने लगा।

अधिकारी ने बताया कि इस बीच मोटरसाइकिल असंतुलित होकर रेलवे लाइन पर गिर गई और जब युवक अपनी मोटरसाइकिल उठाने लगा तभी वह एक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में तुषार की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि इस घटना की एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़