चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में केंद्रीय मंत्री बंदी संजय कुमार के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी

संसद सत्र के चलते वह (संजय कुमार) अदालत में उपस्थित नहीं हो सके। संजय कुमार के खिलाफ 2021 में हुजूराबाद विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के दौरान मामला दर्ज किया गया था।
तेलंगाना की एक विशेष अदालत ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय मंत्री बंदी संजय कुमार के खिलाफ चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में पेश न होने पर गैर-जमानती वारंट जारी किया।
एमपी-एमएलए अदालत ने गृह राज्य मंत्री संजय कुमार के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया और मामले की सुनवाई 30 जुलाई तक टाल दी। केंद्रीय मंत्री के करीबी सूत्रों ने बताया कि वारंट को रद्द करने के लिए अदालत में एक अर्जी दायर की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि संसद सत्र के चलते वह (संजय कुमार) अदालत में उपस्थित नहीं हो सके। संजय कुमार के खिलाफ 2021 में हुजूराबाद विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के दौरान मामला दर्ज किया गया था।
अन्य न्यूज़












