तीन बार परीक्षाएं स्थगित होने से निराश उत्तर-पूर्वी दिल्ली के छात्र, अब हो रहा धैर्य का इन्तहान

Students

सीबीएसई द्वारा शुक्रवार को अधिसूचित योजना के अनुसार विशेष रूप से दिल्ली में 12वीं कक्षा के कुछेक छात्र हैं जिन्होंने केवल एक या दो विषयों की ही परीक्षा दी।

नयी दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के 10वीं और 12वीं के छात्र बोर्ड की परीक्षाएं तीन बार स्थगित होने के चलते काफी निराश हैं। अब वे सीबीएसई द्वारा अपने परिणामों के आंतरिक मूल्यांकन पर टकटकी लगाए हैं, जबकि इनमें कई ऐसे छात्र भी हैं जिन्हें डर है कि ऐसा होने पर उन्हें नुकसान झेलना पड़ सकता है। बीते चार महीने से इम्तेहान की प्रतीक्षा कर रहे इन छात्रों के लिये अब यह धैर्य की परीक्षा बन गई है। उनका कहना है कि नयी मूल्यांकन योजना उनके लिए उचित नहीं हो सकती क्योंकि उनमें से कई छात्र एक भी परीक्षा में नहीं आए हैं जोकि मूल्यांकन का आधार बन सकता है। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने जांच के लिए समय बढ़ाने के खिलाफ शरजील इमाम की याचिका का किया विरोध 

सीबीएसई द्वारा शुक्रवार को अधिसूचित योजना के अनुसार विशेष रूप से दिल्ली में 12वीं कक्षा के कुछेक छात्र हैं जिन्होंने केवल एक या दो विषयों की ही परीक्षा दी। इन्हीं विषयों में प्रदर्शन के आधार पर उनका परिणाम घोषित किया जाएगा। चांद बाग की निवासी रानी कुमार 12वीं कक्षा की छात्र हैं। वह कहती हैं, मेरे लिये बोर्ड की परीक्षा धैर्य की परीक्षा बन गई है। बचपन से ही हमें बताया गया था कि बोर्ड की परीक्षाएं काफी कठिन होती हैं और तुम्हें कम से कम दो साल पहले ही इसपर ध्यान केन्द्रित करना होगा। अब यह सब व्यर्थ लगता है। बार-बार परीक्षाएं रद्द होने से सारा उत्साह खत्म हो गया। गोकलपुरी के निवासी गगनदीप कुमार ने कहा कि उनके जैसे छात्रों को बोर्ड द्वारा घोषित की गई योजना से नुकसान हो सकता है।

उन्होंने कहा कि वे छात्र जो तीन विषयों की परीक्षा में बैठे थे, उनका मूल्यांकन उन तीन परीक्षाओं में मिले अंकों के आधार पर कर लिया जाएगा, लेकिन दूसरे मामलों में (जो छात्र परीक्षा में नहीं बैठ पाए) क्या किया जाएगा बृजपुरी के निवासी मोहम्म फाजिल पूछते हैं, अगर आंतरिक मूल्यांकन को पूरी तरह से हमारे प्रदर्शन का आधार बनाया जाएगा, तो हम स्कूलों के पक्षपात को कैसे झुठला सकते हैं? उत्तर-पूर्वी दिल्ली में फरवरी में दंगे हुए थे, जिसमें 53 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 200 से अधिक लोग घायल हो गए थे। हिंसा का सबसे अधिक प्रभाव जाफराबाद, मौजपुर, चांद बाग, खुरेजी खास और भजनपुरा पर पडा़ था। 

इसे भी पढ़ें: राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने छात्रों को दी सलाह, कहा- अपने जीवनचर्या में योग एवं व्यायाम को अपनाएं 

सीबीएसई ने हिंसा के मद्देनजर 29 उत्तर-पूर्वी दिल्ली के 80 से अधिक परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षाएं 29 फरवरी तक टाल दी थीं। इसके बाद बोर्ड ने नया कार्यक्रम घोषित किया, जिसके तहत 12वीं की परीक्षाएं 31 मार्च से 14 अप्रैल और 10वीं के इम्तेहान 21 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित किये जाने थे। हालांकि कोरोना वायरस के चलते राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू होने के बाद एक बार फिर परीक्षाएं टाल दी गईं। सीबीएसई ने फिर से एक नए कार्यक्रम की घोषणा की, जिसके तहत देशभर में 12वीं की परीक्षाएं और केवल उत्तर पूर्वी दिल्ली में 1 से 15 जुलाई तक परीक्षाएं आयोजित की जानी थीं। हालांकि, कोविड-10 के बढ़ते मामलों के मद्देजनर एक बार फिर परीक्षाएं रद्द कर दी गईं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़