उत्तर-पूर्वी दिल्ली हिंसा: मृतकों की संख्या 20 हुई, केजरीवाल बोले- हालात चिंताजनक

north-east-delhi-violence-death-toll-rises-to-20-kejriwal-said-situation-worrisome
अंकित सिंह । Feb 26 2020 11:19AM

आज सुबह सुरक्षाकर्मियों ने बाबरपुर इलाके में फ्लैग मार्च किया। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि स्थिति चिंताजनक है। पुलिस, अपने सभी प्रयासों के बावजूद, स्थिति को नियंत्रित करने और आत्मविश्वास को स्थापित करने में असमर्थ है।

नयी दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून को लेकर भड़की साम्प्रदायिक हिंसा में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 20 पर पहुंच गई है। जीटीबी अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मंगलवार को मरने वाले लोगों की संख्या 13 बताई गई थी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल से चार शवों को गुरु तेग बहादुर अस्पताल लाया गया। इसके साथ ही मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है।

आज सुबह सुरक्षाकर्मियों ने बाबरपुर इलाके में फ्लैग मार्च किया। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि स्थिति चिंताजनक है। पुलिस, अपने सभी प्रयासों के बावजूद, स्थिति को नियंत्रित करने और आत्मविश्वास को स्थापित करने में असमर्थ है। सेना को बुलाया जाना चाहिए और बाकी प्रभावित इलाकों में तुरंत कर्फ्यू लगाया जाना चाहिए। मैं इस संबंध में गृह मंत्री को लिख रहा हूं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़