नफरत भरे भाषण देने वाले शख्स के तौर पर पेश किए जाने से फर्क नहीं पड़ता: ओवैसी

not-bothered-about-getting-boxed-in-hate-speech-image-says-owaisi
[email protected] । Mar 11 2019 9:07AM

एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सबसे बड़ी बात है कि मेरा अंतर्मन साफ है। मैं वे काम करना चाह रहा हूं, जो मुझे सौंपे गए हैं। सांसद होना बड़े सम्मान की बात होती है।

हैदराबाद। एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को कहा कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उन्हें ‘‘नफरत भरे भाषण’’ देने वाले शख्स के तौर पर पेश किया जाता है या किसी खास तबके की नुमाइंदगी करते दिखाया जाता है। ओवैसी ने कहा कि एक सांसद के तौर पर मिली जिम्मेदारियां पूरी करने पर ध्यान होने के कारण वह इन चीजों की परवाह नहीं करते।

इसे भी पढ़ें: श्री श्री रविशंकर को शामिल करने पर ओवैसी ने जताया अफसोस

यहां आयोजित कार्यक्रम ‘टॉक विद असद’ में ओवैसी ने कहा, ‘यहां तक कि मेरे शुभचिंतकों ने भी इस बात पर चिंता जाहिर की है कि आपको एक खास छवि में बांध दिया गया है। लेकिन जहां तक मेरा मानना है तो मैं यहां अपनी छवि बनाने या गढ़ने के लिए नहीं आया। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मेरे विरोधी मुझे किस छवि में बांधते हैं।’ ओवैसी ने कहा, ‘सबसे बड़ी बात है कि मेरा अंतर्मन साफ है। मैं वे काम करना चाह रहा हूं, जो मुझे सौंपे गए हैं। सांसद होना बड़े सम्मान की बात होती है।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़