जुबली हिल्स विधानसभा सीट पर उपचुनाव की अधिसूचना जारी

election commission
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

तेलंगाना में सत्तारूढ़ दल कांग्रेस ने वी. नवीन यादव को अपना उम्मीदवार घोषित किया है, जबकि विपक्षी दल बीआरएस ने दिवंगत विधायक की पत्नी मगंती सुनीता को मैदान में उतारा है। भाजपा ने अभी तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।

निर्वाचन आयोग ने 11 नवंबर को जुबली हिल्स विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्र 21 अक्टूबर तक दाखिल किए जा सकेंगे और नामांकन पत्रों की जांच 22 अक्टूबर को होगी।

नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर है। नामांकन पत्र शेखपेट स्थित निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में जमा किए जाएंगे। जुबली हिल्स विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव 11 नवंबर को होगा और मतगणना 14 नवंबर को होगी।

भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) विधायक मगंती गोपीनाथ का इस वर्ष जून में हृदयाघात से निधन होने के कारण जुबली हिल्स सीट रिक्त हुई है। तेलंगाना में सत्तारूढ़ दल कांग्रेस ने वी. नवीन यादव को अपना उम्मीदवार घोषित किया है, जबकि विपक्षी दल बीआरएस ने दिवंगत विधायक की पत्नी मगंती सुनीता को मैदान में उतारा है। भाजपा ने अभी तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़