'अब पाकिस्तान वाले भी कहते हैं कि अल्लाह हमारे पास भी मोदी हो जाता', जब लोगों के बीच बोले CM Shivraj

Shivraj singh chauhan
ANI
अंकित सिंह । Mar 18 2023 2:16PM

चुनावी साल में शिवराज लगातार लोगों के बीच में रह रहे हैं। कई नई योजनाओं की शुरूआत कर रहे हैं। शिवराज ने यह भी कहा कि जन अभियान परिषद ने अद्भुत काम किया है। उन्होंने कहा कि यह स्वंयसेवी संगठनों का, समाजसेवियों का तथा छोटी संस्थाओं का एक ऐसा महा संगठन बन गया है जिसने सब सेवा करने वालों को एक प्लेटफार्म पर खड़ा कर दिया है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के जम्बूरी मैदान में एमपी जन अभियान परिषद द्वारा आयोजित प्रस्फुटन समितियों एवं स्वैच्छिक संगठनों के 35 हजार प्रतिभागियों का महाकुंभ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। चौहान ने महाकुंभ में सहभागिता करने पधारे सभी नागरिकों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि एक समय था जब बिजली आती कम थी जाती ज्यादा थी। उन्होंने कहा कि अंधेरों का घर मध्य प्रदेश था। लेकिन बिजली, सड़क और सिंचाई के लिए हमारी भाजपा सरकार दिन रात काम कर रही है। 

इसे भी पढ़ें: दो पत्नियों ने किया पति का अनोखा बंटवारा, सप्ताह भर का बना शेड्यूल, किसी के साथ नहीं होगा भेदभाव

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अब पाकिस्तान वाले भी कहते हैं कि अल्लाह हमारे पास भी मोदी हो जाता। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है। मध्यप्रदेश भी निरंतर आगे बढ़ रहा है। शानदार सड़कों का निर्माण यहाँ हुआ है। सिंचाई सुविधाओं का जाल बिछा है। कोई खेत सूखा न छूटे, इसके लिए हम दिन-रात प्रयास कर रहे हैं। दरअसल, चुनावी साल में शिवराज लगातार लोगों के बीच में रह रहे हैं। कई नई योजनाओं की शुरूआत कर रहे हैं। शिवराज ने यह भी कहा कि जन अभियान परिषद ने अद्भुत काम किया है। उन्होंने कहा कि यह स्वंयसेवी संगठनों का, समाजसेवियों का तथा छोटी संस्थाओं का एक ऐसा महा संगठन बन गया है जिसने सब सेवा करने वालों को एक प्लेटफार्म पर खड़ा कर दिया है।

इसे भी पढ़ें: अभिनेता Manoj Bajpayee की ओर से दायर मानहानि मामले में KRK के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट

भाजपा नेता ने कहा कि जन अभियान परिषद अद्भुत संगठन है जो आज सेवा का वटवृक्ष बन गया है। जब यह वटवृक्ष नशामुक्ति, ऊर्जा संरक्षण, जल संरक्षण के काम कर सबको विकास की छाया दे रहा था। तब सवा साल की सरकार ने इस वटवृक्ष को काटने की कोशिश की। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी ने सीएमसीडीएलपी के बच्चों का भविष्य अंधकार में कर दिया, नवांकुर प्रस्फुटन समितियों को फंड देना बंद कर दिया। समाजसेवा का काम करने वाले, नदियों को सदानीरा बनाने वाले, छोटी जल संरचनाएं बनाने वाले इन लोगों ने कमलनाथ जी आपका क्या बिगाड़ा था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़