NRA की संयुक्त प्रवेश परीक्षा से नौकरी चाहने वाले 2.5 करोड़ लोगों को मिलेगी मदद

NRA

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने केन्द्र सरकार की अधिकतर नौकरियों पर अभ्यर्थियों के चयन को लेकर ऑनलाइन सीईटी परीक्षा कराने के लिये 19 अगस्त को एनआरए के गठन को मंजूरी दी थी।

कोलकाता। केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने सोमवार को कहा कि विभिन्न सरकारी एजेंसियों में रिक्त पदों को भरने के लिये राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (एनआरए) द्वारा कराई जाने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी) से नौकरी चाहने वाले कम से कम 2.5 करोड़ लोगों को मदद मिलेगी। सिंह ने एक वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा कि पहले विभिन्न कारणों से भर्ती परीक्षा नहीं दे पाए लोगों को एक और मौका मिलेगा और इससे आवेदकों की संख्या काफी बढ़कर तीन करोड़ पहुंच सकती है। 

इसे भी पढ़ें: निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी जेईई मेन और नीट परीक्षा, अधिकारियों ने दी जानकारी

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने केन्द्र सरकार की अधिकतर नौकरियों पर अभ्यर्थियों के चयन को लेकर ऑनलाइन सीईटी परीक्षा कराने के लिये 19 अगस्त को एनआरए के गठन को मंजूरी दी थी। केन्द्रीय कार्मिक राज्य मंत्री सिंह ने कहा, देश में नौकरी चाहने वाले लगभग 2.5 करोड़ युवा हैं और वे प्रारंभिक (भर्ती) परीक्षाएं देने के लिये देश में कहीं भी जाने के लिये तैयार हैं। उन्होंने कहा कि सीईटी देश के हर जिले के कम से कम एक केन्द्र में आयोजित की जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़