उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 400 हुई, 51 नए मामले

corona virus

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार नए मामलों में हरिद्वार से सामने आए पांच मरीजों के अतिरिक्त अन्य सभी बाहर से यात्रा करके प्रदेश में लौटे हैं। हरिद्वार जिले में एक सरकारी अस्पताल की नर्स और चार स्थानीय मजदूरों की जांच रिपोर्ट में उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

देहरादून।  उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 51 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 400 हो गई है। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार नए मामलों में हरिद्वार से सामने आए पांच मरीजों के अतिरिक्त अन्य सभी बाहर से यात्रा करके प्रदेश में लौटे हैं। हरिद्वार जिले में एक सरकारी अस्पताल की नर्स और चार स्थानीय मजदूरों की जांच रिपोर्ट में उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। मंगलवार को देहरादून जिले में स्वस्थ होकर घर भेजे गए छह मरीजों को मिलाकर अब तक 64 मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं और प्रदेश में अभी 329 लोगों का उपचार चल रहा है। नए मामलों में से 14—14 मरीज पिथौरागढ़ और टिहरी में, 10 मरीज नैनीताल में, हरिद्वार में पांच, अल्मोड़ा और देहरादून में तीन—तीन और उधमसिंह नगर में दो मामले सामने आए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़