गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों की संख्या 10 लाख से कम, स्मृति ईरानी ने राज्यसभा में दी जानकारी

Smriti Irani

ईरानी ने कहा कि बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य तथा रोगों एवं कुपोषण से बचाव के लिए सरकार ने विभिन्न उपाय किए हैं जिनमें उनके आहार में पोषक तत्वों को बढ़ाना शामिल है।

नयी दिल्ली। सरकार ने बृहस्पतिवार को बताया कि देश में गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों की संख्या 10 लाख से कम है। महिला एवं बाल कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अत्यधिक गंभीर कुपोषण की पहचान और उसका प्रबंधन करना एक सतत प्रक्रिया है। उन्होंने बताया कि राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा मुहैया कराये गये आंकड़ों के अनुसार, देश में अत्यधिक गंभीर कुपोषण से ग्रस्त बच्चों की संख्या 10 लाख से कम है।

इसे भी पढ़ें: स्मृति ईरानी ने ममता पर साधा जमकर निशाना, बोलीं- कह रहा है नंदीग्राम, हर किसी के मुंह में जय श्री राम

ईरानी ने कहा कि बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य तथा रोगों एवं कुपोषण से बचाव के लिए सरकार ने विभिन्न उपाय किए हैं जिनमें उनके आहार में पोषक तत्वों को बढ़ाना शामिल है। उन्होंने कहा कि राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को परामर्श दिया गया है कि कुपोषण एवं संबंधित बीमारियों की रोकथाम के लिए आयुष प्रणाली के उपयोग को प्रोत्साहन दिया जाए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़