Odisha Cabinet Reshuffle | नवीन पटनायक ने मंत्रिमंडल में शामिल किए तीन मंत्री, बिक्रम अरुखा, सुदाम मरांडी, शारदा नायक ने शपथ ली

बीजू जनता दल (बीजद) के विधायक बिक्रम केशरी अरुखा, सुदाम मरंडी और सारदा प्रसाद नायक ने सोमवार को राज्य मंत्रिमंडल में मंत्रियों के रूप में शपथ ली। पिछले साल जून में अपने मंत्रिपरिषद का पुनर्गठन करने के बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के मंत्रिमंडल में यह दूसरा बदलाव है।
ओडिशा मंत्रिमंडल में फेरबदल: बीजू जनता दल (बीजद) के विधायक बिक्रम केशरी अरुखा, सुदाम मरंडी और सारदा प्रसाद नायक ने सोमवार को राज्य मंत्रिमंडल में मंत्रियों के रूप में शपथ ली। पिछले साल जून में अपने मंत्रिपरिषद का पुनर्गठन करने के बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के मंत्रिमंडल में यह दूसरा बदलाव है। राज्यपाल गणेशी लाल ने मुख्यमंत्री की उपस्थिति में लोक सेवा भवन भुवनेश्वर के परिसर में आयोजित एक समारोह में तीन कैबिनेट मंत्रियों को पद की शपथ दिलाई। स्कूल और जन शिक्षा मंत्री समीर रंजन दाश और श्रम मंत्री श्रीकांत साहू ने पिछले सप्ताह अपना इस्तीफा दे दिया। जनवरी में नाबा किशोर दास के मारे जाने के बाद, उनकी जगह स्वास्थ्य मंत्री के रूप में किसी को नियुक्त नहीं किया गया था। स्कूल एवं जन शिक्षा तथा श्रम विभाग का अतिरिक्त प्रभार राजस्व मंत्री प्रमिला मल्लिक को तथा वित्त मंत्री निरंजन पुजारी को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. पिछले हफ्ते, स्पीकर बिक्रम केशरी अरुखा ने भी दो अन्य मंत्रियों के साथ अपना इस्तीफा दे दिया था।
इसे भी पढ़ें: Ballia Boat Accident | 40 सवारियों से भरी नाव गंगा नदी में पलटी, चार शव निकाले गये, स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुटे
नवीन पटनायक ने मंत्रिमंडल में शामिल किए तीन और मंत्री
नगर के विधायक एवं पिछले हफ्ते विधानसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले बिक्रम केशरी अरुखा, राउरकेला के विधायक शारदा प्रसाद नायक और बांगिरिपोसी के विधायक सुदाम मरांडी ने सोमवार को ओडिशा मंत्रिमंडल के मंत्री के तौर पर शपथ ली। राज्यपाल गणेशी लाल ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की उपस्थिति में यहां लोक सेवा भवन के परिसर में कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक समारोह में बिक्रम केशरी अरुखा, शारदा प्रसाद नायक और सुदाम मरांडी को मंत्री पद की शपथ दिलाई। ये तीनों ही पहले भी मंत्री के तौर पर सेवाएं दे चुके हैं। इन्हें दोबारा मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है।
Odisha cabinet reshuffle | Bikram Keshari Arukha, Sudam Marndi and Sarada Prashad Nayak take oath as ministers in the state cabinet. pic.twitter.com/V8G0tatOfB
— ANI (@ANI) May 22, 2023
अरुखा और मरांडी पटनायक के मंत्रिमंडल में शामिल
अरुखा और मरांडी को पिछले साल जून में हुए फेरबदल के दौरान मंत्रिपरिषद से बाहर कर दिया गया था। नायक भी इससे पहले पटनायक मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं। हालांकि अरुखा को बाद में विधानसभा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। इन तीन नए मंत्रियों के शामिल होने के साथ मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित 22 सदस्य हैं। स्कूल एवं जन शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास और श्रम मंत्री श्रीकांत साहू ने पिछले सप्ताह इस्तीफा दे दिया था। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री नबा किशोर दास के स्थान पर भी किसी की नियुक्ति नहीं की गई है, जिनकी जनवरी में हत्या कर दी गई थी। राजस्व मंत्री प्रमिला मलिक को स्कूल एवं जन शिक्षा विभाग तथा श्रम विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था। इससे पहले वित्त मंत्री निरंजन पुजारी को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।
अन्य न्यूज़












