ओडिशा सरकार ने रिश्वत लेने के आरोपी आईएएस अधिकारी को निलंबित किया

bribe
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

निलंबन अवधि के दौरान चकमा का मुख्यालय सामान्य प्रशासन और लोक शिकायत विभाग, ओडिशा सरकार, भुवनेश्वर में निर्धारित किया गया है और वह पूर्व अनुमति के बिना उक्त मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।

ओडिशा सरकार ने मंगलवार को आईएएस अधिकारी धीमान चकमा को निलंबित कर दिया। एक दिन पहले उन्हें एक व्यापारी से रिश्वत लेने के आरोप में जेल भेजा गया था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, “मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने धर्मगढ़ के उपजिलाधिकारी धीमान चकमा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया है।”

चकमा 2021 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं। उन्हें रविवार को कालाहांडी जिले के धर्मगढ़ में एक व्यवसायी से 10 लाख रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए सतर्कता विभाग की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा था।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है, यह भी आदेश दिया जाता है कि निलंबन अवधि के दौरान चकमा का मुख्यालय सामान्य प्रशासन और लोक शिकायत विभाग, ओडिशा सरकार, भुवनेश्वर में निर्धारित किया गया है और वह पूर्व अनुमति के बिना उक्त मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।

चकमा को सोमवार को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई। इसके बाद उन्हें धर्मगढ़ जेल भेजा गया, लेकिन बाद में स्वास्थ्य कारणों से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। सतर्कता अधिकारियों ने उनके कालाहांडी स्थित सरकारी आवास पर छापेमारी के दौरान 47 लाख रुपये नकद भी बरामद किए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़