ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री Naba Das पर ASI ने किया जानलेवा हमला, भुवनेश्वर में एयरलिफ्ट किए जाएंगे

naba das
ANI Image
रितिका कमठान । Jan 29 2023 1:34PM

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नाबा दास पर जानलेवा हमला हुआ है। उन्हें गांधी चौक के पास एक पुलिसकर्मी ने सीने में गोली मार दी है। घटना के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बताई गई है। उन्हें जल्द ही भुवनेश्वर इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया जाएगा।

ओडिशा के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री नाबा दास पर जानलेवा हमला हुआ है। उन्हें गांधी चौक के पास एक जनसभा में जाने के दौरान एक पुलिस कर्मी ने सीने में गोली मार दी है। इस घटना को एएसआई गोपाल दास ने अंजाम दिया। उसने नाबा दास पर चार से पांच राउंड फायरिंग की जिससे मंत्री के सीने में गोली लगी है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद घटना स्थल पर हड़कंप मच गया।

अस्पताल में डॉक्टरों ने नाबा दास की हालत काफी गंभीर बताई है। नाबा दास को सीने में गोली लगी है, जिसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। नाबा दास को बेहतर इलाज के लिए भुवनेश्वर ले जाने की तैयारी है। घटना के बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी स्वास्थ्य मंत्री की पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

बता दें कि नाबा दास ब्रजराजनगर में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। जैसे ही नाबा दास अपनी गाड़ी से बाहर निकले एएसआई गोपाल दास ने उन पर गोलियां बरसा दी। अबतक ये पता नहीं चला है कि एएसआई ने मंत्री पर गोलियां क्यों चलाई है। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है।

घटनास्थल पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि लोक शिकायत कार्यालय के उद्घाटन समारोह में नबा दास मुख्य अतिथि थे। उनके पहुंचते ही स्वागत के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। इसी बीच अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी। हमने देखा कि एक पुलिस कर्मी नजदीक से गोली चलाकर भाग रहा है। 

बीजेडी नेता ने की निंदा

वहीं इस घटना के बाद बीजेडी के नेता प्रसन्न आचार्य ने भी हैरानी जताई है। फायरिंग में कौन शामिल है, इस घटना को अंजाम क्यों दिया गया अब तक ये सामने नहीं आया है। इस मामले में पुलिस विस्तृत जांच करेगी। गौरतलब है कि वर्ष 2024 में चुनाव होने है जिससे पहले ऐसी घटना होना काफी चिंताजनक विषय है।

वहीं इस घटना के बाद स्वास्थ्य मंत्री नाबा दास के समर्थकों ने घटना स्थल पर पहुंचकर प्रदर्शन भी शुरू कर दिया है। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की है। जानकारी के मुताबिक कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए हैं और घटना स्थल पर तनाव का माहौल बना हुआ है। 

हाल ही में चर्चा में थे मंत्री

बता दें कि नाबा दास ने हाल ही में महाराष्ट्र के मंदिर शनि शिंगणापुर में 1.7 किलोग्राम सोने और 5 किलोग्राम चांदी से बने कलश दान किया था। इसकी कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक की बताई गई है। नासिक जिले में बना शनि शिंगणापुर मंदिर देश के प्रसिद्ध शनि मंदिरों में से एक है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़