ओडिशा: रुपये नहीं चुकाने पर निवेशकों ने शेयर कारोबारी का अपहरण किया

policemen
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस आयुक्त एस देव दत्ता सिंह ने कहा कि सौम्य 2019 और 2022 के बीच शेयर कारोबार में सक्रिय रूप से शामिल था और उसने खारवेलनगर में एक कार्यालय भी खोला था।

ओडिशा के कटक से निवेशकों के एक समूह ने शेयर कारोबारी का कथित तौर पर अपहरण कर लिया क्योंकि वह उनका धन नहीं लौटा पाया था। पुलिस ने यह जानकारी दी।

शेयर कारोबारी सौम्य रंजन बेहरा (31) को 12 घंटे के अभियान के बाद सोमवार को केंद्रपाड़ा शहर से छुड़ा लिया गया। पुलिस ने बताया कि सभी सात अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस आयुक्त एस देव दत्ता सिंह ने कहा कि सौम्य 2019 और 2022 के बीच शेयर कारोबार में सक्रिय रूप से शामिल था और उसने खारवेलनगर में एक कार्यालय भी खोला था। उन्होंने बताया कि कम समय में मोटे मुनाफे के वादे के लालच में आकर काफी लोगों ने बेहरा के माध्यम से शेयर बाजार में निवेश किया।

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, बाजार में अचानक और गंभीर गिरावट के कारण सौम्य को भारी वित्तीय घाटा हुआ और वह निवेशकों का धन नहीं लौटा पाया।’’ सिंह ने बताया कि उसके कारोबार में अब तक कोई धोखाधड़ी नहीं पाई गई है। गिरफ्तार किए गए लोग केंद्रपाड़ा जिले के निवासी हैं और उनके पास से एक कार तथा चार मोटरसाइकिल जब्त की गई हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़