ओडिशा पुलिस की अपराध शाखा ने नब दास हत्याकांड की जांच फिर से शुरू की: मंत्री

 Naba Das daughter
प्रतिरूप फोटो
ANI

राज्य की पिछली बीजद सरकार के दौरान ठीक से नहीं की गयी थी। उन्होंने कहा कि सरकार ने मामले को फिर से खोलने और इस मामले को अपराध शाखा को नए सिरे से जांच करने के लिए देने का फैसला किया।

ओडिशा पुलिस की अपराध शाखा ने मंगलवार को पूर्व मंत्री नब किशोर दास की हत्या की नए सिरे से जांच शुरू की। प्रदेश सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री ने विधानसभा में इसकी जानकारी दी।

विधानसभा में चर्चा का जवाब देते हुए, कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा कि अपराध शाखा की दो सदस्यीय टीम पहले ही झारसुगुड़ा में दास के आवास पर पहुंच चुकी है और उनके परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज कर रही है।

मंत्री ने कहा कि अपराध शाखा हत्या मामले के विभिन्न कोणों से जांच करेगी, मामले की जांच राज्य की पिछली बीजद सरकार के दौरान ठीक से नहीं की गयी थी। उन्होंने कहा कि सरकार ने मामले को फिर से खोलने और इस मामले को अपराध शाखा को नए सिरे से जांच करने के लिए देने का फैसला किया।

उन्होंने कहा, ‘‘सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) मामले की जांच कर सकती थी, लेकिन हमने माना कि अपराध शाखा को स्वतंत्रता दिए जाने पर वह कम प्रतिभाशाली नहीं है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़