Odisha Train Accident: PM Modi ने की बड़ी बैठक, हालात का जायजा लेने के लिए ओडिशा हुए रवाना

pm modi meeting on accident
ANI
अंकित सिंह । Jun 3 2023 1:22PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने से बैठक में वर्तमान में वहां की स्थिति पर चर्चा की। साथ ही साथ राहत और बचाव कार्य की भी निगरानी की। इस बैठक में प्रधानमंत्री के साथ भी मंत्री अमित शाह और सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना को लेकर एक बड़ी बैठक की है। आपको बता दें कि ओडिशा में 3 ट्रेनों के बीच भीषण टक्कर हुई है। इस टक्कर में 280 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं 900 से ज्यादा लोग घायल हैं। इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में एक बड़ी समीक्षा बैठक की।

मोदी की बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने से बैठक में वर्तमान में वहां की स्थिति पर चर्चा की। साथ ही साथ राहत और बचाव कार्य की भी निगरानी की। इस बैठक में प्रधानमंत्री के साथ भी मंत्री अमित शाह और सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस हाई लेवल बैठक में राहत और बचाव कार्य के साथ-साथ पीड़ित परिवारों लेकर भी चर्चा की गई है। 

ओडिशा के लिए रवाना

पीएम मोदी ओडिशा के लिए फिलहाल रवाना हो गए हैं। वे सबसे पहले घटनास्थल पर जाएंगे जहां वह पूरी तरीके से निगरानी करेंगे। साथ ही साथ रेलवे अधिकारियों से बात भी करेंगे और घटना के कारण का पता लगाने के निर्देश भी देंगे। इसके अलावा उसके बाद वह घायलों से मिलने के लिए कटक के उस अस्पताल का दौरा भी करेंगे जहां उनका इलाज किया जा रहा है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात भी कर सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़