Odisha Train Accident: पीड़ित परिवारों के लिए साथी सांसदों से वरुण गांधी ने की खास अपील, कही यह बात

varun
ANI
अंकित सिंह । Jun 3 2023 5:25PM

ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम तीन ट्रेनों की टक्कर में कम से कम 261 लोगों की मौत हो गई और 900 लोग घायल हुए हैं। हादसा शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस के कुछ डिब्बों के पटरी से उतरने और बगल की पटरियों पर एक मालगाड़ी से टकराने के बाद हुआ।

भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने आज अपने साथी सांसदों से ओडिशा ट्रेन हादसे में मारे गए और घायल हुए लोगों के परिवारों को अपने वेतन का एक हिस्सा देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि परिवारों को पहले समर्थन मिलना चाहिए, उसके बाद न्याय। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम तीन ट्रेनों की टक्कर में कम से कम 261 लोगों की मौत हो गई और 900 लोग घायल हुए हैं। हादसा शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस के कुछ डिब्बों के पटरी से उतरने और बगल की पटरियों पर एक मालगाड़ी से टकराने के बाद हुआ।

इसे भी पढ़ें: छिपा है कौन सा रहस्य? जमीन में 10 हजार मीटर गहरा गड्ढा कर रहा चीन, 16 हजार मस्जिदें कर दी गायब

वरुण गांधी ने क्या कहा

अपने हिन्दी में किए गए ट्वीट में वरुण गांधी ने कहा कि उड़ीसा की रेल दुर्घटना हृदय विदारक है! उन्होंने कहा कि जो परिवार इस हादसे से टूटे हैं हमें उनके साथ चट्टान की तरह खड़ा होना होगा। मेरा सभी साथी सांसदों से निवेदन है कि हम सभी अपनी तनख्वाह का एक हिस्सा शोक संतप्त परिजनों के नाम कर उनकी मदद के लिए आगे आयें। पहले उन्हें सहारा मिले, फिर न्याय।

इसे भी पढ़ें: Odisha Train Accident: रेलवे का वो Kavach जो ट्रेनों के टक्कर को रोकता है, जानें कैसे करता है काम

बालासोर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा में भयंकर ट्रेन हादसे का जायजा लेने के लिए बालासोर पहुंच चुके हैं। बालासोर में वह फिलहाल घटनास्थल पर पहुंचे हैं और राहत तथा बचाव कार्य का निरीक्षण किया। साथ ही साथ वह घटना किस तरीके से हुई, इस पर भी व्यापक चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहत और बचाव कार्य में जुटे सुरक्षाकर्मियों से भी बातचीत की। बालासोर के एक अस्पताल पहुंचकर उन्होंने वहां घायलों से बात की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़