ओमान की खाड़ी में तेल टैंकर को लगी आग, इंडियन नेवी की सूझबूझ से टली बड़ी आपदा

Oil tanker
@indiannavy
अभिनय आकाश । Jun 30 2025 3:45PM

14 चालक दल के सदस्यों को ले जाने वाले संकटग्रस्त टैंकर की स्थिति तेज़ी से बिगड़ गई, जिसके कारण भारतीय नौसेना से तत्काल सहायता प्राप्त हुई। सटीकता और व्यावसायिकता का प्रदर्शन करते हुए, INS तबर ने बचाव अभियान शुरू किया और जहाज की नाव और हेलीकॉप्टर दोनों के माध्यम से अपनी अग्निशमन टीम और विशेष उपकरण तैनात किए।

ओमान की खाड़ी में मिशन के लिए तैनात भारतीय नौसेना का स्टील्थ फ्रिगेट आईएनएस तबर 29 जून को पुलाऊ-ध्वजांकित तेल टैंकर एमटी यी चेंग 6 से संकट संकेत मिलने के बाद कार्रवाई में जुट गया। यह जहाज भारत के कांडला से ओमान के शिनास के रास्ते में था, उसके इंजन कक्ष में भयंकर आग लग गई, जिसके साथ ही बिजली भी पूरी तरह से गुल हो गई। 

इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi की बात सच निकली? इंडियन फाइटर जेट पर नेवी कैप्टन ने क्या खुलासा कर दिया, भारत में मच गया हड़कंप !

आग से प्रभावित जहाज पर भारतीय मूल के 14 चालक दल के सदस्य सवार थे

14 चालक दल के सदस्यों को ले जाने वाले संकटग्रस्त टैंकर की स्थिति तेज़ी से बिगड़ गई, जिसके कारण भारतीय नौसेना से तत्काल सहायता प्राप्त हुई। सटीकता और व्यावसायिकता का प्रदर्शन करते हुए, INS तबर ने बचाव अभियान शुरू किया और जहाज की नाव और हेलीकॉप्टर दोनों के माध्यम से अपनी अग्निशमन टीम और विशेष उपकरण तैनात किए। भारतीय नौसेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि 13 भारतीय नौसैनिक और क्षतिग्रस्त टैंकर के 5 चालक दल के सदस्य फिलहाल आग बुझाने के काम में लगे हुए हैं और जहाज पर लगी आग की तीव्रता में काफी कमी आई है।

इसे भी पढ़ें: नौसेना ने एक मालवाहक जहाज में आग लगने के बाद अपने पोत को मदद के लिए भेजा

आईएनएस तमाल 1 जुलाई को भारतीय नौसेना में शामिल किया जाएगा

यहां यह ध्यान देने वाली बात है कि भारतीय नौसेना का रूस निर्मित गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट आईएनएस तमाल, जो मिसाइलों और निगरानी प्रणालियों की एक श्रृंखला ले जाता है, 1 जुलाई को रूस के तटीय शहर कैलिनिनग्राद में सेना में शामिल किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि जहाज में 26 प्रतिशत स्वदेशी घटक हैं, जिसमें समुद्र और जमीन दोनों पर निशाना साधने के लिए ब्रह्मोस लंबी दूरी की क्रूज मिसाइल भी शामिल है। भारतीय नौसेना के अनुसार, 125 मीटर लंबा, 3900 टन का यह युद्धपोत घातक है, क्योंकि इसमें भारतीय और रूसी अत्याधुनिक तकनीकों और युद्धपोत निर्माण में सर्वोत्तम प्रथाओं का प्रभावशाली मिश्रण है। कमीशन होने पर, तमाल भारतीय नौसेना के 'स्वॉर्ड आर्म', पश्चिमी बेड़े में शामिल हो जाएगा। भारतीय नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने कहा कि यह न केवल भारतीय नौसेना की बढ़ती क्षमताओं का प्रतीक होगा, बल्कि भारत-रूस साझेदारी की सहयोगी ताकत का भी उदाहरण होगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़