पुडुचेरी में कोरोना से बुजुर्ग व्यक्ति की मौत, 64 नए मामले

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि इंदिरा गांधी सरकारी मेडिकल कॉलेज में जिस बुजुर्ग को भर्ती कराया गया था, उसने कुछ ही घंटों में दम तोड़ दिया।
पुडुचेरी। पुडुचेरी में कोरोना वायरस से संक्रमित 74 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत हो गई और इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के 64 नए मामले सामने आए। केंद्रशासित प्रदेश में कोविड-19 महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर अब 18 और संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,337 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्री मल्लाडी कृष्णा राव ने यहां संवाददाताओं से कहा कि अब तक कुल 690 मरीजों का इलाज हो चुका है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। राज्य में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 18 हो गई है। इसके साथ ही केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या 1,337 हो गई है जिनमें से 629 मरीज उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 51 मरीजों (सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से 22, जेआईपीएमईआर से 18 और कोविड देखभाल केंद्रों से 11) को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।Number of COVID-19 cases reaches 1,337 in Puducherry; active cases stand at 629: Puducherry Health Department pic.twitter.com/9KLSUpC9ZT
— ANI (@ANI) July 11, 2020
इसे भी पढ़ें: पुडुचेरी में कोरोना से दो और मरीजों की मौत, 49 नए मामले
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि इंदिरा गांधी सरकारी मेडिकल कॉलेज में जिस बुजुर्ग को भर्ती कराया गया था, उसने कुछ ही घंटों में दम तोड़ दिया। मंत्री ने बताया कि संक्रमण के 64 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में संक्रमित होने की दर 7.5 प्रतिशत और संक्रमण से होने वाली मृत्यु दर 1.3 प्रतिशत है।
अन्य न्यूज़












