ओम बिरला शिमला पहुंचे ,विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने हैलीपैड पर किया स्वागत

Om Birla

परमार ने कहा कि उदघाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, राज्य सभा के उप सभापति श्री हरिवंश तथा नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री उपाध्यक्ष डॉ0 हंस राज, मंत्री परिषद के सदस्य , विधान सभा सदस्य, सभी राज्यों के पीठासीन तथा उप पीठासीन अधिकारी, लोकसभा सांसद , पूर्व विधान सभा अध्यक्षए पूर्व उपाध्यक्ष भी शामिल होंगे।

शिमला अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन के चेयरमैन तथा लोक सभा अध्यक्ष  ओम बिरला  हेलीकॉप्टर द्वारा अनाडेल हैलीपैड पहुंचे। हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष   विपिन सिंह परमार ने गर्मजोशी के साथ उनका हैलीपैड पर स्वागत किया।

 

अध्यक्ष विधान सभा के अतिरिक्त संसदीय कार्य मंत्री  सुरेश भारद्वाजए विधान सभा उपाध्यक्ष डॉ0 हंस राजए मुख्य सचेतक  बिक्रम सिंह जरयाल, उप मुख्य सचेतक श्रीमती कमलेश कुमारी, डी0 जी0 पी0 हिमाचल प्रदेश  संजय कुंडु,  जिलाधीश शिमला आदित्य नेगीए एस0 पी0 शिमला,  डॉ0 मोनिका भटुंगरू तथा विधान सभा सचिव यशपाल शर्मा भी लोक सभा अध्यक्ष की अगवानी करने मौजूद थे। हेलीपैड पर ढोल नगाड़े तथा अन्य वाद्य यन्त्रों के साथ लोक सभा अध्यक्ष का स्वागत किया गया । गौरतलब है कि  बिरला 82वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने शिमला पहुंचे है।

 

इसे भी पढ़ें: आरटीओ ऊना में स्थापित होगा पहला आदर्श बाल यातायात पार्क

इस अवसर पर परमार ने हैलीकॉप्टर से शिमला पहुंचे राज्य सभा के उप सभापति  हरिवंश,  तामिलनाडूए राजस्थान ,हरियाणा तथा उड़ीसा के विधान सभा  अध्यक्षों का भी गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।  विपिन सिंह परमार ने कहा कि  ओम  बिरला सम्मेलन का शुभारम्भ करेंगे।  परमार ने कहा कि बिरला कल लोक सभा सचिवालय तथा हिमाचल प्रदेश सरकार के निगमों तथा ग्रामीण विकास विभाग द्वारा लगाई  गई प्रर्दशनियों का भी शुभारम्भ करेंगे।

 

इसे भी पढ़ें: लाला लाजपत राय जी की पुण्यतिथि पर विशेष - धर्मशाला कारागार में भी कैद रहे लाला लाजपत राय, उनकी कुर्सी आज भी है सलामत

 

परमार ने कहा कि उदघाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री  जयराम ठाकुर, राज्य सभा के उप सभापति श्री हरिवंश तथा नेता प्रतिपक्ष  मुकेश अग्निहोत्री उपाध्यक्ष डॉ0 हंस राज, मंत्री परिषद के सदस्य ,  विधान सभा सदस्य, सभी राज्यों के पीठासीन तथा उप पीठासीन अधिकारी, लोकसभा सांसद , पूर्व विधान सभा अध्यक्षए पूर्व उपाध्यक्ष भी शामिल होंगे। 

 

परमार ने कहा कि कल के सम्मेलन में दो महत्वपूर्ण विषयों 1ण् शताब्दी यात्रा समीक्षा और भविष्य की कार्य योजना 2ण् पीठासीन अधिकारियों का संविधान सदन और जनता के प्रति दायित्व पर गहन चर्चा की जायेगी। उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य है कि हम शताब्दी वर्ष समारोह शिमला में मना रहे है तथा यह 1921 में आयोजित समारोह की याद को भी ताजा करेगी।

 

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की

 

परमार ने कहा कि सम्मेलन के लिए विधान सभा सचिवालय को दूल्हन की तरह सजाया गया है तथा सभी के खाने पीने की भी बेहतरीन व्यवस्था की गई है। श्री परमार ने कहा है कि सभी को पर्यटन की दृष्टि से मशहूर स्थलों कुफरीए नालदेहराए चायल तथा अन्य प्रमुख मंदिरों  में दर्शन हेतु ले जाया जायेगा ताकि वे शिमला की यादों को समेट कर जा सके ।  इसके अतिरिक्त आज विधान सभा में 58 वें सचिवों के सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। जिसमें 23 राज्यों के सचिवों ने भाग लिया। हिमाचल प्रदेश विधान सभा सचिव श्री यशपाल शर्मा ने अपना स्वागत सम्बोधन दिया तथा इस अवसर पर सम्मेलन को लोक सभा तथा राज्य सभा महा.सचिवों द्वारा भी सम्बोधित किया गया। इस सम्मेलन में चार महत्वपूर्ण विषयों  1ण् सदन में वाद.विवाद तथा चर्चा को और उपयोगी बनाने हेतु सदस्यों का क्षमता निर्माण 2ण् समिति की ऑनलाईन बैठक सदन की आवश्यकताए चुनौतियां और आगे का रास्ता 3ण् प्रक्रिया और कार्य संचालन नियमों में एकरूपता रखने की आवश्यकता  4ण् विधान मण्डलों के विशेषाधिकार तथा सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत दायित्व पर चर्चा की जा रही है।   

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़