Omar Abdullah ने Modi-Putin की दोस्ती का हवाला देते हुए बहुत बड़ी माँग कर डाली, PM पर सबकी नजरें लगीं

Omar Abdullah
ANI

उमर अब्दुल्ला ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, “यह सही है कि रूस भारत का भरोसेमंद मित्र रहा है और दशकों से हमारे रणनीतिक रिश्ते बेहद मजबूत रहे हैं। लेकिन यदि इस मित्रता का फायदा यूक्रेन में शांति की दिशा में भी मिल सके, तो दुनिया भारत की भूमिका को और अधिक सम्मान देगी।”

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा से ठीक पहले जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वह रूस के साथ अपने घनिष्ठ संबंधों का उपयोग करते हुए यूक्रेन में चल रहे युद्ध को समाप्त कराने के लिए सक्रिय पहल करें। अब्दुल्ला ने कहा कि वैश्विक स्तर पर बढ़ते तनाव और युद्ध के कारण दुनिया जिस अनिश्चित दौर से गुजर रही है, उसमें भारत एक संतुलित और प्रभावशाली भूमिका निभा सकता है।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, “यह सही है कि रूस भारत का भरोसेमंद मित्र रहा है और दशकों से हमारे रणनीतिक रिश्ते बेहद मजबूत रहे हैं। लेकिन यदि इस मित्रता का फायदा यूक्रेन में शांति की दिशा में भी मिल सके, तो दुनिया भारत की भूमिका को और अधिक सम्मान देगी।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि प्रधानमंत्री मोदी कई मौकों पर कह चुके हैं कि ‘युद्ध नहीं, संवाद ही समाधान है’। उमर ने साथ ही इस समय देश के कुछ राज्यों में चल रही एसआईआर प्रक्रिया पर भी अपनी राय व्यक्त की।

हम आपको बता दें कि राष्ट्रपति पुतिन की यात्रा के दौरान भारत और रूस रक्षा, ऊर्जा सहयोग और व्यापार से जुड़े कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे। हालांकि राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय की नजरें इस बात पर भी होंगी कि क्या भारत, पुतिन के साथ वार्ता में यूक्रेन संकट पर कोई ठोस संदेश दे पाता है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़