कथित पुलिस ज्यादती के बाद खुदकुशी करने वाले युवक के परिवार से की उमर अब्दुल्ला ने मुलाकात

Omar Abdullah
ANI

गुज्जर समुदाय के माखन दीन (25) ने चार फरवरी को अपने घर पर कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली थी। उसने ऐसा करने से पहले वीडियो भी बनायाथा जिसमें उसने आतंकवादियों से कोई भी संबंध होने से इनकार किया।

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को उस युवक के परिवार से मुलाकात की जिसने पिछले महीने कठुआ जिले में आतंकवादियों से संबंधों के संदेह के बाद पुलिस द्वारा प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाते हुए खुदकुशी कर ली थी।

गुज्जर समुदाय के माखन दीन (25) ने चार फरवरी को अपने घर पर कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली थी। उसने ऐसा करने से पहले वीडियो भी बनायाथा जिसमें उसने आतंकवादियों से कोई भी संबंध होने से इनकार किया।

इसके बाद पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने अलग-अलग जांच शुरू कर दी। अब्दुल्ला ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आज मैंने बिल्लावर कठुआ में माखन दीन के परिवार से मुलाकात की। कथित पुलिस ज्यादती के बाद उसकी दुखद आत्महत्या एक बड़ी क्षति है। मैं परिवार को सरकार की ओर से पूरे सहयोग का आश्वासन देता हूं तथा न्याय के लिए हमारी प्रतिबद्धता व्यक्त करता हूं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़