उमर अब्दुल्ला ने PM मोदी की जमकर की तारीफ, बोले- आपने अपना वादा 4 महीने में पूरा किया

Omar Abdullah
ANI
अंकित सिंह । Jan 13 2025 2:12PM

उमर अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि उस दौरान आपने जम्मू कश्मीर की जनता से कहा था कि बहुत जल्द चुनाव होंगे और लोगों को अपने वोट के जरिए अपनी सरकार चुनने का मौका मिलेगा।

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव कराने के अपने वादे को पूरा करने के लिए सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की। ज़ेड-मोड़ सुरंग के उद्घाटन के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर श्रीनगर में अपने कार्यक्रम के दौरान आपने (पीएम मोदी) 3 बेहद अहम बातें कहीं। आपने कहा कि आप दिल की दूरी और दिल्ली की दूरी को खत्म करने पर काम कर रहे हैं और यह वास्तव में आपके काम से साबित हुआ है। 

इसे भी पढ़ें: PM Modi inaugurates Z-Morh Tunnel: पाकिस्तान के सीने में चुभेगी कश्मीर की Z मोड़ टनल, 30% तक बढ़ सकेगा कारोबार, जानें देश के लिए क्यों है ये खास?

उमर अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि उस दौरान आपने जम्मू कश्मीर की जनता से कहा था कि बहुत जल्द चुनाव होंगे और लोगों को अपने वोट के जरिए अपनी सरकार चुनने का मौका मिलेगा। आपने अपनी बात रखी और 4 महीने के अंदर चुनाव हो गए। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव हुए और सबसे बड़ी बात यह रही कि कहीं भी किसी तरह की अनियमितता की शिकायत नहीं आई, सत्ता के दुरुपयोग की कोई शिकायत नहीं आई। इसका श्रेय आपको (पीएम मोदी), आपके सहयोगियों और भारत के चुनाव आयोग को जाता है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा दिल कहता है कि बहुत जल्द आप (पीएम मोदी) राज्य का दर्जा बहाल करने का अपना वादा पूरा करेंगे। आज इस अवसर पर मैं आपको इतनी ठंड में यहां आने के लिए तहे दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं। आपका जम्मू-कश्मीर से बहुत पुराना रिश्ता है, हमें उम्मीद है कि आप बार-बार यहां आएंगे, हमारे बीच रहेंगे और हमारी खुशियों में शामिल होंगे। उमर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से सीमा पर शांति प्रक्रिया से दूरदराज के इलाकों को काफी फायदा हुआ है। उन्होंने कहा, चाहे माछिल, गुरेज, करनाह या केरन हो, अधिक पर्यटकों के आने से लोगों को विकास और पर्यटन के मामले में फायदा हो रहा है।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में पार्टी में नयी जान फूंकने के लिए कांग्रेस जन संपर्क अभियान शुरू करेगी

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सोनमर्ग सुरंग के खुलने से ऊपरी इलाकों के लोगों को अब मैदानी इलाकों की यात्रा करने की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि सड़क संपर्क साल भर उपलब्ध रहेगा। उन्होंने जेड-मोड़ सुरंग निर्माण परियोजना में शामिल सात नागरिकों को याद किया, जिन्हें पिछले साल गगनगीर में आतंकवादियों ने मार डाला था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़