फारूक अब्दुल्ला ने उमर अब्दुल्ला को बताया मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार

omar-will-be-chief-ministerial-candidate-in-jammu-kashmir-says-farooq-abdullah
[email protected] । Mar 18 2019 9:45AM

लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का प्रचार शुरू करते हुए फारूक ने कहा कि वह संसद में जम्मू कश्मीर का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे।

जम्मू। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने रविवार को ऐलान किया कि उनके पुत्र उमर अब्दुल्ला पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का प्रचार शुरू करते हुए फारूक ने कहा कि वह संसद में जम्मू कश्मीर का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे। फारूक ने बाहू किले पर पार्टी की एक रैली में कहा, ‘मैं मुख्यमंत्री नहीं बनूंगा। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला होंगे क्योंकि वह युवा हैं। मैं बुजुर्ग हूं और मैं युवाओं जितना ऊर्जावान नहीं हूं, लेकिन वह हैं। मैं संसद जाऊंगा और मुझे पूरा यकीन है कि मैं वहां होऊंगा।’

इसे भी पढ़ें: फारूक अब्दुल्ला का बड़ा आरोप, कहा- चुनाव जीतने के मकसद से किया गया बालाकोट हमला

भाजपा पर लोगों को बांटने और देश में नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए फारूक ने कहा कि देश को मजबूत होकर ध्रुवीकरण, नफरत और नाइंसाफी से लड़ने की जरूरत है। पूर्व मुख्यमंत्री ने लोगों से उन प्रत्याशियों को वोट देने को कहा जो समानता के सिद्धांत पर देश चला सकें। राम मंदिर के मुद्दे पर उन्होंने केंद्र से पूछा कि अयोध्या में मंदिर के रास्ते में कौन रोड़ा अटका रहा है। उन्होंने कहा, ‘मुस्लिम मंदिर निर्माण के खिलाफ नहीं है लेकिन वे (नेता) नफरत फैलाने और लोगों को बांटने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। क्या राम सिर्फ हिन्दुओं के हैं? आपकी किताबें बताती हैं कि वह सब के हैं, जिस तरह से मुसलमानों का मानना है कि अल्लाह सिर्फ मुसलमानों के नहीं बल्कि पूरी दुनिया के हैं।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़